
कोरबा/ भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला परिषद कोरबा द्वारा भू विस्थापित परिवार एनटीपीसी कोरबा को सक्रिय समर्थन दिया गया नौकरी, बची हुई जमीनों का मुआवजा व क्षतिपूर्ति की मांग को लेकर पिछले 70 दिनों से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे हुए भू विस्थापित परिवारों को एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा कई बार पत्र दिया गया लेकिन इनको सिर्फ आश्वासन ही दिया गया इनकी मांगों को अमल में नहीं लाया गया जो अपनी जायज मांगों को लेकर 22 अप्रैल से आईटीआई चौक कोरबा में अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे हुए हैं। भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला सचिव कामरेड पवन कुमार वर्मा ने कहा कि आप सबकी जायज मांगों के समर्थन में हम सक्रिय समर्थन देते हैं और आपके कंधे से कंधे मिलाकर हम साथ रहेंगे आप सबके साथ यहां पर रही भाजपा की सरकार हो या कांग्रेस की सरकार दोनों भू विस्थापित परिवारों के साथ छलावा किया है और पूर्व जिला सचिव कामरेड एम एल रजक एवं वरिष्ठ साथी कामरेड राममूर्ति दुबे ने कहा कि आप सब के आंदोलन में पूर्व में भी हम लोगों ने सक्रिय रुप से रहते हुए जेल भी गए थे और आने वाले समय में हम लोग आपके साथ कदम से कदम मिलाकर साथ रहेंगे इस धरना प्रदर्शन में जिला परिषद सदस्य सुनील सिंह लालू राम उपस्थित थे ।

