• Thu. Nov 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं का किया सम्मान

ByMedia Session

Jun 10, 2022

■ कक्षा 10,वी , 12 वी में 40 प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले अलग अलग स्कूल के विद्यार्थीयो को किया गया सम्मानित ■ प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल के 15 प्राचार्य को किया गया सम्मानित ■ खाकी के रंग , युवा मितान के संग कार्यक्रम में हुआ सम्मान

कोरबा/ पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र में चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत एक नई पहल करते हुए “खाकी के रंग युवा मितान के संग” कार्यक्रम में शैक्षणिक सत्र 2021–2022 में मेरिट सूची में आने वाले छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया ।

भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक कोरबा के पद पर पदस्थापना के बाद लगातार बेसीक पुलिसिंग के साथ साथ आम जनता के बीच जाकर उनकी समस्याओं को सुनने का सभी थाना प्रभारीयो को निर्देशित किया गया था जिसके फलस्वरूप कोरबा पुलिस का “ख़ाकी के रंग , संगी संगिनी के संग” कार्यक्रम में राष्ट्रीय वृधजन सम्मान दिवस के दिन वृधजन को साल श्रीफल,हेलमेट ,राज्य स्तरीय खिलाड़ी का सम्मान किया ,इसी प्रकार ग्राम कथरीमाल में “ ख़ाकी के रंग , संगी संगिनी के संग “ किया गया जिसमें ग्रामीणो को कम्बल , हेलमेट, स्कूल के बच्चों को पानी बाटल वितरण किया गया था ।

”ख़ाकी के रंग , स्कूल के संग “ ख़ाकी रंग , परिवार के संग” के तहत अनेको कार्यक्रमो के दौरान दिनांक 09.06.2022 को बालको नगर थाना के होटल साई मंगलम में “ ख़ाकी के रंग , युवा मितान के संग “ कार्यक्रम के मुख्य आतिथ्य में श्रीमती रानू साहू ज़िला कलेक्टर ,कार्यक्रम की अध्यक्षता भोजराम पटेल पुलिस अधीक्षक एवं विशिष्ट अतिथि पंकज शर्मा dy Ceo बालकों के साथ बालको प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे । इस अवसर पर कलेक्टर श्रीमती रानू साहू ने यूपीएससी की तैयारी और कलेक्टर का पद प्राप्त करने तक किए गए संघर्ष के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि हर असफलता हमें कुछ न कुछ सिखाती है , हमें असफलता के पीछे के कारणों का विश्लेषण करना चाहिए और जब तक सफलता प्राप्त न हो तब तक अपने लक्ष्य को प्राप्त करने की भूख और ज्वाला जलाते रहना चाहिए ।

पुलिस अधीक्षक भोज राम पटेल ने अपने संघर्षों के बारे में बताते हुए कहा कि शासकीय स्कूल में पढ़ाई करते समय कभी सोचा नहीं था कि आईपीएस बनेंगे ,साधारण किसान परिवार में जन्म हुआ ,गरीबी और संसाधनों की कमी से जूझते हुए शिक्षक बने और शिक्षक पद से त्यागपत्र देकर यूपीएससी की तैयारी की , उस समय भविष्य तय नही था ,अनिश्चितता का माहौल था ,किन्तु लक्ष्य तय कर चुके थे ,लक्ष्य प्राप्त करने तक अनवरत संघर्ष के परिणामस्वरूप इस मुकाम तक पहुंचें हैं ।अतिथियों ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि जीवन में लक्ष्य तय होना बहुत जरूरी है अपना लक्ष्य तय करें और लक्ष्य को प्राप्त होने तक लगातार संघर्ष करते रहें ।
इस अवसर पर 40 प्रतिभावान छात्र छात्राओं को शाल,श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया । साथ ही छात्र छात्राओं को मेरिट सूची तक पहुंचाने में योगदान देने वाले 15 शिक्षक शिक्षिकाओं को भी सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू, नगर पुलिस अधीक्षक दर्री सुश्री लितेश सिंह ,उप पुलिस अधीक्षक यातायात शिवचरण परिहार, विजय चेलक थाना प्रभारी बालकों,थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक राजीव श्रीवास्तव , थाना प्रभारी कुसमुंडा निरीक्षक नवीन देवांगन, चौकी प्रभारी रामपुर उपनिरीक्षक कृष्णा साहू चौकी , प्रभारी सीएसईबी उप निरीक्षक नवल साव, चौकी प्रभारी हरदीबाजार मयंक मिश्रा सहित पुलिस विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य नागरिक अनिल द्रिवेदी, सुमेर डालमिया, दुष्यंत शर्मा,श्रीमती अर्चना झा , रमेश जाटवर उशमान खान तथा पालकगण सहित सैकडों लोग उपस्थित थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *