• Fri. Apr 4th, 2025 12:08:10 AM

mediasession24.in

The Voice of People

स्वर्गीय वीरसैन की तेहरवीं में पहुॅंचे राष्ट्रीय स्तर के किसान नेता

ByMedia Session

May 27, 2022

■ भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष नेताओं का जनपद बागपत के गूंगाखेड़ी गांव में लगा तांता

■भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत ने स्वर्गीय वीरसैन सिंह के परिजनों को दी सांत्वना

बागपत/उत्तर प्रदेश/ से विवेक जैन की रिपोर्ट…

बागपत के गूंगाखेड़ी गांव में स्वर्गीय वीरसैन सिंह की तेहरवीं में भारतीय किसान यूनियन और राष्ट्रीय लोकदल के शीर्ष नेताओं ने शिरकत की। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश टिकैत, पूर्व प्रधान संजीव तोमर के आवास पर पहुॅंचे और परिजनों को सांत्वना दी। इसके उपरान्त राकेश टिकैत ने रस्म पगड़ी में भाग लिया और स्वर्गीय वीरसैन सिंह के शानदार व्यक्तित्व की प्रशंसा की व उनके निधन को अपूर्णिय क्षति बताया। उन्होंने स्वर्गीय वीरसैन सिंह के चित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इससे पूर्व एक शान्ति यज्ञ का आयोजन किया गया जिसमें लोगों ने बढ़चढ़कर भाग लिया और सामूहिक रूप से हवन कुंड में आहुतियां डाली। इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष प्रताप गुर्जर, वरिष्ठ राष्ट्रीय लोकदल नेता जगपाल तेवतिया, जिला पंचायत अध्यक्ष पति जयकिशोर, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार विपुल जैन, पूर्व प्रधानाचार्य मास्टर ओमवीर तोमर, जूल्ला प्रधान, हिम्मत सिंह, बॉबी तोमर, इन्द्रपाल सिंह, उपेन्द्र तोमर, तनवीर अहमद, भारतीय किसान यूनियन के युवा जिला उपाध्यक्ष अविराज तोमर, संजय, अनुज, वीरपाल, योगेन्द्र सिंह, महावीर सिंह, इकबाल सिंह, रामछैल सिंह, हर्ष तोमर, राजा, रजत, उदय, नरेशपाल, मास्टर राजेन्द्र, सहदेव, किरण, सोमपाल, वीरपाल, अनेश, बिजेन्द्र, रविन्द्र, संजय सहित सैंकड़ो की संख्या में लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *