तिल्दा/नेवरा/ परसदा में स्थित एक संयंत्र में कार्यरत कर्मी बगदई माता मंदिर के पास गुजरी नहर में बह गया।युवक सासाहोली का रहने वाला है। परिजन और पुलिस युवक की तलाश कर रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सासाहोली निवासीअनिल यादव रोज की तरह परसदा के एक संयंत्र में काम करने गया था। शाम को ड्यूटी से लौटते वक्त वह सरोरा रोड पर स्थित बगदई माता मंदिर के सामने से गुजरी गंगरेल भाटापारा शाखा नहर में हाथ पैर धोने नहर में उतरा था। तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह नहर के अंदर चला गया।और तेज बहाव में बहता हुआ आगे निकल गया। पिछले 1 सप्ताह से नहर में गंगरेल से पानी छोड़ा गया है।जिसके कारण नहर मेँ पानी कॉफी तेजी के साथ बह रहा है।देर शाम को हुए इस हादसे की खबर के बाद युवक के परिजन अनिल की तलाश करते रहे। मगर उसका कोई सुराग नहीं मिला। घटना की जानकारी तिल्दा पुलिस को दे दी गई है।