
पूछिए शिक्षा विद डाक्टर संजय गुप्ता सर से
अभिभावक ऐसे स्कूल का चुनाव करे जहां बच्चों का सर्वांगीण विकास हो
ऊर्जानगरी के प्रसिध्द ख्यातिलब्ध शिक्षाविद डॉ. संजय गुप्ता शिक्षा के क्षेत्र में नित नए-नए आयाम हासिल करते जा रहे हैं । स्पष्ट वक्ता कुशल मार्गदर्शक बेबाक राय से क्षेत्र के विभिन्न विद्यार्थियों की शिक्षा से संबंधित विभिन्न समस्या या फिर अभिभावकों का बच्चों के कैरियर या बुरी आदत की लत की समस्या का निराकरण किया । डॉ. संजय गुप्ता से विद्यार्थियों एवं अभिभावकों द्वारा पुछा गया सवाल महत्वपूर्ण सवाल इस प्रकार है । आप भी अपनी किसी भी समस्या से जूझ रहे हैं तो बेझिझक संजय गुप्ता से पुछ सकते हैं सवाल आपका सवाल प्रत्येक सप्ताह के रविवार के दिन प्रकाशित होगा ।
1.रोहन कुमार रायपुर- सर कक्षा दसवीं के लिए पिछले सत्र 2021-22 में जो सिलेबस थे वही सिलेबस सत्र 22-23 में भी वही रहेंगे?
डॉ. संजय गुप्ता– नहीं I सत्र 2021-22 में करोना के कारण पूर्णरूप से विद्यालय नहीं खुल पाए और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई जिस वजह से सीबीएसई ने10वीं 12वीं के सिलेबस में कटौती की थी लेकिन वर्तमान सत्र 2022-23 में कोविड-19 की स्थिति अब ऐसे नहीं हैं इस वजह से सिलेबस पिछले साल के जैसे नहीं रहेगा आप सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर के सत्र 2022-23 का अपडेट सिलेबस पा सकते हैं और जान सकते हैं कि सत्र 2022-23 में कौन-कौन से चैप्टर आएंगे और कौन-कौन से नहीं
2. विमल पटेल- जांजगीर- सर अगले सत्र 2022-23 में भी बोर्ड की परीक्षाएं दो टर्म में आयोजित होगी ?*
डॉ. संजय गुप्ता– नही l अभी-अभी जारी सीबीएसई की सिलेबस के अनुसार अगले सत्र यानी 2022- 23 में टर्म परीक्षाएं नहीं होगी कोरोना काल से पहले जिस तरह परीक्षएं आयोजित होती थी ठीक उसी तरह इस सत्र में आयोजित की जाएगी आप सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर इसकी सही जानकारी प्राप्त कर सकते है
3.श्याम सोनी बिलासपुर सीबीएसई टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं के सेंटर क्या होम सेंटर होंगे ?
डॉ. संजय गुप्ता– नहीं। टर्म-1 में कोरोना की स्थिति कुछ जगहों में ठीक नहीं थी जिस कारण सीबीएसई ने विद्यार्थियों की सुविधा के लिए होम सेंटर को प्राथमिकता दी गई थी लेकिन अब स्थिति सामान्य हो गई है इस कारण बोर्ड ने टर्म-2 की परीक्षा के लिए होम सेंटर हटा दिए है परन्तु बच्चो की सुविधा के लिए नजदीकी परीक्षा सेंटर ही दिए जायेंगे
4. शुभम शर्मा कोरबा -सीबीएसई टर्म-2 परीक्षा 2022 के लिए क्या-क्या गाइडलाइन्स दिए गए है ?
डॉ. संजय गुप्ता- सीबीएसई ने टर्म-2 परीक्षाओं के लिए दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। इसके तहत सेंटर के प्रवेश गेट पर थर्मल स्कैनिंग के बाद ही एंट्री मिलेगी। इसके अलावा मास्क लगाना भी अनिवार्य किया गया है। छात्र-छात्राओं को पानी की बोतल भी लानी होगी
• सीबीएसई बोर्ड 10 वीं का पहला पेपर यानी इंग्लिश एग्जाम 27 अप्रैल 2022 को होगा.
• परीक्षा केंद्र पर सभी स्टूडेंट्स को अनिवार्य रूप से कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना होगा. स्टूडेंट्स को हर समय फेस मास्क लगाकर रखना होगा.
• परीक्षा सुबह 10.30 बजे शुरू हो जाएगी. स्टूडेंट्स को 10 बजे के बाद एग्जाम सेंटर पर एंट्री नहीं दी जाएगी.
• आंसर कॉपी पर रोल नंबर लिखने के लिए जो भी निर्देश दिए जाएंगे, स्टूडेंट्स को उनका पालन करना होगा.
• अगर कोई भी स्टूडेंट चीटिंग करते हुए पकड़ा गया तो बोर्ड उसके खिलाफ सख्त एक्शन ले सकता है.
• सोशल मीडिया पर प्रचलित फेक न्यूज पर विश्वास न करें और न ही किसी तरह की अफवाह उड़ाएं
• परीक्षा केंद्र के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण लेकर न जाएं.
• रेगुलर स्टूडेंट्स को स्कूल यूनिफॉर्म में परीक्षा देनी होगी, जबकि प्राइवेट स्टूडेंट्स को फॉर्मल कपड़े पहनने होंगे.
• रेगुलर स्टूडेंट्स उन्हीं विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, जिनकी जानकारी उनके स्कूल ने बोर्ड को दी होगी.
• प्राइवेट स्टूडेंट्स सिर्फ उन्हीं विषयों की परीक्षा दे सकेंगे, जो उन्होंने अपने एप्लीकेशन फॉर्म में भरे होंगे.
• प्रश्न पत्र में कोई भी गड़बड़ी होने की स्थिति में सीबीएसई बोर्ड अपनी पॉलिसी के तहत सूचना जारी करेगा.
5.शुभंकर पटेल रायगढ़ -नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा -2022 के लिए क्या क्या पात्रता एवं शर्ते है ?
डॉ. संजय गुप्ता– जवाहर नवोदय विद्यालयों में प्रवेश केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित चयन परीक्षा के आधार पर दिया जाता है। इस परीक्षा को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (ज.न.वि. चयन परीक्षा) कहा जाता है। यह चयन परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं लिखित रूप में होती है तथा इसे यह सुनिश्चित करते हुए तैयार किया जाता है कि ग्रामीण क्षेत्रों के प्रतिभाशाली बच्चे, किसी असुविधा के बिना इस परीक्षा में प्रतिस्पर्द्धा कर सकें।जो प्रत्याशी दाखिला लेना चाहता है उसकी आयु 9 से 13 वर्ष के बीच होनी चाहिए। यह शर्त सभी वर्गों के प्रत्याशियों पर लागू होती है, जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के प्रत्याशी भी शामिल हैं। केवल उसी जिले के प्रत्याशी प्रवेश के लिए आवेदन करने के पात्र होंगे जिस जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय खुला हुआ है। विभिन्न प्रकार के दिशा निर्देश नवोदय विद्यालय के ऑफिसियल वेबसाइट पर दी गई है आप पात्रता के नियम एवं शर्ते देख सकते है
6. विद्यसागर सक्सेना सूरजपुर – मैं कक्षा 12वीं विज्ञान संकाय का छात्र हूं मुझे भौतिकी विषय बहुत डर लगता है इस विषय में अच्छी पकड़ बनाने के लिए कुछ उपाय बताएं ?
डॉ. संजय गुप्ता– किसी भी विषय में अच्छी पकड़ के लिए सबसे पहले विद्यार्थियों में उस विषय के प्रति रुचि होना अत्यंत आवश्यक है फिजिक्स में अच्छे अंक लाने के लिए सुव्यवस्थित एवं संगठित योजना बनाएं अपने पढ़ाई के टाइम टेबल में फिजिक्स विषय को नियमित रूप से अभ्यास करें शिक्षकों के संपर्क मैं रहे उनसे अपने सारे शंका का समाधान करें छात्रों की उंगलियों पर महत्वपूर्ण सूत्र होने चाहिए ताकि वे संख्यात्मक प्रश्नों का उत्तर जल्दी से दे सकें । छात्रों को प्रत्येक व्युत्पत्ति का कम से कम तीन बार अभ्यास करना चाहिए ताकि परीक्षा में अधिक समय न लगे । फिजिक्स के पेपर में ग्राफ़ या डिवाइस का एक अनिवार्य ड्राइंग प्रश्न होता है । छात्रों को इस प्रश्न पर पूर्ण अंक प्राप्त करने के लिए आरेख की प्रमुख विशेषताओं पर ध्यान देना चाहिए ।
*7. अमन देवांगन, चांपा
-सर मेरी हिंदी लेखन बहुत धीमी है और टर्म-2 के परीक्षा में दो घंटे में बहुत सारे प्रश्नों को पूरा करना मुश्किल हो रहा हैं, हिंदी लेखन कौशल को कैसे बढ़ाएँ ?**
डॉ. संजय गुप्ता-हिंदी लेखन कौशल को बढ़ाने के लिए आप प्रतिदिन अपने पाठों का सारांश, प्रश्नोत्तर, निबंध आदि का अभ्यास करें, प्रतिदिन दो से तीन पेज लिखने का समय निकालें अपने रूचि अनुसार विषयों पर लेख लिखें । विभिन्न पाठों का छोटे-छोटे नोट्स बनाएँ । सीबीएसई टर्म-2 हिंदी के सैम्पल पेपर का अभ्यास करें और समय देखें । यदि समय पर नहीं हो पा रहा है तो और अधिक लिखने का अभ्यास करें । कुछ हफ्तों के अंदर आपके लेखन कौशल की गति और बढ़ाएँ जब तक आप दो घंटे में पूरा पेपर कम्प्लीट ना कर लें । इस तरह से आप अपने लेखन कौशल में वृध्दि कर सकते हैं ।
8. आभा कुर्रे , एक अभिभावक, भाटापारा -बच्चों को अंग्रेजी माध्यम स्कूल में पढ़ना सही रहेगा या हिंदी माध्यम स्कूल में।*
डॉ. संजय गुप्ता-वर्तमान समय में अधिकतर अभिभावक अंग्रेजी माध्यम स्कूलों में ही पढ़ना उचित समझते हैं और अंग्रेजी माध्यम में पढ़ने वाले विद्यार्थी ज्यादा बुध्दिमान और काबिल होते हैं, नौकरी उन्हें जल्दी मिलती है ऐसी सोच रखते हैं लेकिन यह पूरी तरह सत्य नहीं है । हिन्दी माध्यम में पढ़ने वाले विद्यार्थी भी काबिल एवं बुध्दिमान होते हैं । अभी वर्तमान में कई सारे युपीएसई परीक्षा में उत्तीर्ण करने वाले विद्यार्थी हिंदी माध्यम से थे । मेरे विचार से कोई भी माध्यम हो वहाँ बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु हर तरह की गतिविधि एवं पढ़ाई का स्तर उच्च होना चाहिए आप ऐसे ही विद्यालय में भर्ती कराएँ जहाँ उसका सर्वांगीण विकास हो सके ।
9. राजेश रंजन, पौड़ी उपरोड़ा -कोई व्यक्ति डिप्रेशन में हैं इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं डिप्रेशन के क्या लक्षण हैं*
डॉ.संजय गुप्ता – हम अपने जीवन में किसी न किसी पड़ाव पर स्वयं को किसी कार्य में असफल पाते हैं या किसी चीज को पाने के लिए बहुत संघर्ष करते हैं, पिछड़ जाते हैं, सफल नहीं हो पाते हैं जिसके कारण दुख, अप्रसन्नता,लाचारी,निराशा जैसी भावनाएं हमारे मन में कुछ दिनों से लेकर कई महीनों तक बनी रहती है जिस कारण व्यक्ति को सामान्य रूप से अपनी दिनचर्या जारी रखने में असमर्थ कर देती है तब यह डिप्रेशन नामक मानसिक रोग का संकेत हो सकता है,
इसके लक्षण में-
दिनभर उदासी में रहना, थकावट एवं कमजोरी महसूस होना, स्वयं को अयोग्य या दोषी मानना,
एकाग्र रहने एवं फैसले लेने में कठिनाई होना ,
मन में बुरे विचार आना आदि
डिप्रेशन के लक्षण हो सकते हैं
10.रचना सिंह कोरबा -घर बैठे ऑनलाइन इनकम के क्या-क्या सोर्स है
डॉ.संजय गुप्ता – ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाने के बहुत सारे ऑप्शन हैं करोना काल में जब लोग बेरोजगार हो गए और उन्हें कोई काम नहीं मिला तो पैसे कमाने के लिए उन्होंने ऑनलाइन माध्यम चुना ऑनलाइन माध्यमों से जैसे हम घर बैठे हैं यूट्यूब पर वीडियो बनाकर के पोस्ट कर सकते हैं उसके जरिए पैसे कमा सकते हैं टेलीग्राम के माध्यम से, एफिलिएट मार्केटिंग इनबुक्स रेवेनुस विभिन्न खेलो के माध्यम से भी हम घर बैठे पैसे कमा सकते हैं।