
तिल्दा/नेवरा/ दिगंबर साहू पिता समारू साहू एवम सोनू साहू पिता लुछित साहू नेवरा के द्वारा आज दुर्गा अष्टमी के दिन मां बंजारी खपरी मढ़ी में दुर्गा माता का मनमोहक चित्रकारी साथी कलाकारों के द्वारा किया गया जो की इन कलाकारों के द्वारा हमेशा से ही बड़ी मनमोहक चित्रकारी किया जाता है । आज दुर्गा माता की रंगोली 10 x 10 = 100 वर्ग फुट में बनाई गयी है जिसे देखकर ऐसा प्रतीत होता है की वह चित्रकारी नहीं जबकि जीवंत प्रतिमा है जो की रंगोली को कलाकारों ने स्वयं के खर्चें से बनाया है