
तिल्दा/नेवरा/आज दिन गुरुवार को छ. ग. प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष आदरणीय मोहन मरकाम जी के निर्देशानुसार व उनके आह्वान पर खैरागढ़ विधानसभा उप – चुनाव के चुनावी प्रचार – प्रसार कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल द्वारा दिये गए किसान विरोधी बयान, “2500 रुपये धान का समर्थन मूल्य दिये जाने से छत्तीसगढ़ राज्य बर्बाद हो जाएगा” के विरोध को लेकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दा शहर के द्वारा कांग्रेस अध्यक्ष देवा दास टंडन के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल के विरोध में गुरु घासीदास चौक में केंद्रीय मंत्री पहलाद पटेल का पुतला दहन किया गया ।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी तिल्दा नेवरा के अध्यक्ष देवा दास टंडन, लक्ष्मी नारायण वर्मा सभापति एवं प्रदेश सचिव युवा कांग्रेस, रजत कश्यप अध्यक्ष युवा कांग्रेस बलोदा बाजार, नीरज राठी, स्वेजा परवीन, अमजद खान, शरद वर्मा, दिलीप देवांगन, प्रकाश मेघानी ,गंभीर सिंह ठाकुर, संतोष त्रिपाठी, निखिल वाधवा,श्याम वाधवा,प्रमोद वर्मा, द्वारिका शर्मा, कैलाश ग़ांधी, राजेश जेठवानी, माखनलाल साहू, महेशु निषाद, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता गण शामिल हुए ।