
तिल्दा/नेवरा/ निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन रायपुर द्वारा एम जी एम नेत्र संस्थान रायपुर के संयुक्त तत्वाधान में मोतियाबिंद निशुल्क जांच शिविर का आयोजन दिनांक 11अप्रेल 2022 दिन सोमवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड ग्राम परसदा तहसील तिल्दा जिला रायपुर द्वारा ग्राम परसदा के पी डब्लूडी भवन में किया जा रहा है । जांच के पश्चात आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों का मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन एमजीएम नेत्र संस्थान रायपुर में होगा जिसका आयोजक हाइटेक पावर एंड स्टील लिमिटेड ग्राम परसदा हैं 99264 69098 मोबाइल नंबर पर कलीराम मधुकर से अधिक जानकारी और पंजीयन हेतु संपर्क कर सकते हैं ।