• Tue. Apr 1st, 2025 1:12:39 AM

mediasession24.in

The Voice of People

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज के सानिध्य में विशाल निरंकारी संत समागम मंगलवार को रायपुर में

ByMedia Session

Mar 28, 2022

रायपुर/ विश्व बंधुत्व का संदेश देने मंगलवार को नगर में संत निरंकारी मिशन के प्रमुख सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज रायपुर पधार रहे हैं उन के सानिध्य में एक विशाल संत समागम का आयोजन रायपुर के इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के सामने खुले प्रांगण में किया गया है ।

संत सत्संग कार्यक्रम का समय संध्या 6:00 से 8:30 तक रखा गया है

गौरतलब है कि सतगुरु माता जी की मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की कल्याण यात्रा 20 मार्च 2022 को ग्वालियर से शुरू हुई जो इंदौर,भोपाल,सागर, कटनी,रीवा,सतना,जबलपुर, बिलासपुर होते हुए मंगलवार 29 मार्च को रायपुर आएगी इस कल्याण यात्रा का उद्देश्य विश्व बंधुत्व की स्थापना करना है ।
क्योंकि संत निरंकारी मिशन कोई प्रचलित धर्म या संप्रदाय नहीं बल्कि एक आध्यात्मिक विचारधारा है संत निरंकारी मिशन निरंकारी प्रभु की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात भक्ति करते हुए मर्यादित जीवन जीने की पद्धति है निरंकारी मिशन परमपिता परमेश्वर का घट घट में दर्शन करा कर विश्व बंधुत्व की स्थापना करना है । ब्रह्मा का ज्ञान प्रदान करने वाली विभूति सद्गुरु है संत निरंकारी मिशन इस मान्यता में विश्वास रखता है की निराकार पार ब्रह्मा जहां सृष्टि के कण-कण में समाया है वहीं यह संपूर्ण दृश्य मान जगत से भी प्यारा है संपूर्ण दिखाई देने वाली सृष्टि माया है जो परिवर्तनशील है इस भौतिक सृष्टि के प्रतीत होने पर भेजो अस्तित्व सदा स्थाई की स्थिर और एक रस है वहीं निराकार पाल ब्रह्मा है परमात्मा निराकार होते हुए भी अनुभूति गम्य है जानने योग्य है वास्तव में निराकार परमात्मा को जानना ही मानव जीवन का मूल उद्देश्य है जिस किसी भी साधु जन को इस निराकार परमात्मा की जानकारी प्राप्त कर इसकी भक्ति करना चाहते हो इस विशाल संत निरंकारी समागम में आकर इस ब्रह्मा ज्ञान को प्राप्त कर सकते हैं इस पार ब्रह्म परमात्मा के ब्रह्म ज्ञान के लिए किसी उम्र का कोई बंधन नहीं है ।समस्त मानव जाति शिक्षा से प्राप्त कर सकते हैं सभी समान हैं सभी इंसान हैं क्योंकि मानव की एक ही जाती है वह इंसानियत है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *