• Tue. Apr 1st, 2025 12:58:00 AM

mediasession24.in

The Voice of People

एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चक्का जाम, “सफल” मानी गई सभी मांगे

ByMedia Session

Mar 26, 2022

तिल्दा/नेवरा/ सौरभ पेट्रोल पंप के पास किया गया एक दिवसीय धरना प्रदर्शन चक्का जाम, भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर और ग्रामीण भाजपा संगठन के संयुक्त तत्वाधान में जिसमें भारतीय जनता पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ता ओवरब्रिज जो कि कई जगह से खड्डा हो चुका है जिसे सुधारने के लिए शासन प्रशासन से निवेदन किया गया था । तीन दिन पहले सौरभ जैन और ईश्वर यादव के नेतृत्व में और तीन दिन के भीतर इस मरम्मत कार्य को पूरा करने की चेतावनी दिया गया था लेकिन स्थानीय शासन प्रशासन ने आवेदन को गंभीरता से नहीं लिया तत्पश्चात चक्का जाम करने का ज्ञापन देते हुए सुबह 11:00 बजे भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ता और नगर में निवासरत नागरिक सासाहोली ओवरब्रिज के पास जमा होकर के शासन प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने का सफल प्रयास किया गया । जिस पर रेलवे की ओर से जवाबदेही अधिकारियों के द्वारा धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को आश्वासन दिया गया और प्रदर्शन कर रहे नागरिक व जनप्रतिनिधियों से कुछ दिनों की समय की मांग रखते हुए तत्काल अस्थाई मरम्मत कार्य शुरू कर दिया गय है तत्पश्चात कुछ दिनों में पूरी तरह से मजबूती के साथ ओवरब्रिज में हुए गड्ढों को और खंभों के लाइट का सुधार कार्य किया जाएगा । वही धरना प्रदर्शन में मुख्य रुप से जिला महामंत्री भाजपा अनिल अग्रवाल उपस्थित रहे उनके नेतृत्व में ही धरना प्रदर्शन चक्का जाम किया गया उन्होंने अधिकारियों से बात करते हुए कहा कि जल्द से जल्द इस ओवर ब्रिज का मरम्मत कार्य शुरू कर दें मजबूती के साथ और जनता के हित के लिए स्थानीय शासन प्रशासन को सदैव तत्परता दिखानी चाहिए बिना कोई धरना प्रदर्शन चक्का जाम के ही जनता की मूलभूत सुविधाओं पर शासन प्रशासन के अधिकारियों की ध्यान रहना चाहिए वही जिला कोषाध्यक्ष राम पंजवानी,नरेंद्र शर्मा, विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नपा ईश्वर यदु मंडल अध्यक्ष ,सौरभ जैन महामंत्री, मनोज निषाद महामंत्री, सुंदर पंजवानी ,भागबली साहू मंडल ग्रामीण, टेकराम यदु महामंत्री ग्रामीण, लख्मीचंद नागवानी, सतीश निषाद, पोषण वर्मा ,सुखदेव वर्मा ,शिव वर्मा, राजू कुरैशी ,विनोद नेताम ,अमरजीत पासवान ,मोहित विधानी ,नीरज लाहोटी,आनंद निषाद ,विजय नीहचलानी,चंद्रकला वर्मा ,खुमान वर्मा ,सागर पंजवानी,दिनेश पंजवानी ,प्रेम कोसले,शेखर यदु, तोरण निषाद ,पंकज यदु , शत्रुघन यदु, पवन सेन, प्रियंक सोनी,विक्की यादव, चरण जांगड़े, जितेंद्र राजपूत , संतोष साहू ,अलख साहू,अशोक केसरवानी, रजत केसरवानी,दिलहरण निषाद दीपक चोईथवानी ,मनहरण वर्मा, अनिल निर्मलकर,नरेंद्र मैहर,गोलू प्रमोद लहरी,मुकेश यदु, राजेंद्र निषाद, कृपाराम पटेल,अनवर अली आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *