• Tue. Apr 1st, 2025 12:58:00 AM

mediasession24.in

The Voice of People

धरना प्रदर्शन चक्का जाम आज

ByMedia Session

Mar 26, 2022

तिल्दा/ नेवरा/ भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर और ग्रामीण के संयुक्त तत्वाधान में सासाहोली ओवरब्रिज जो कि कई जगह से दरारे आ चुका है सीमेंट उखड़ चुके हैं अंदर की लोहे की रॉड उभर गया है जिससे कभी भी कोई अप्रिय घटना व दुर्घटना घटित होने की आशंका लगातार बना रहता है जिसे सुधारवाने के उद्देश्य से लिए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ नगर के लोग धरना प्रदर्शन चक्का जाम आज सुबह 11:00 बजे सौरव यादव पेट्रोल पंप के पास नगर की जनता जमा होंगे जिसकी पूरी तैयारी भाजपा संगठन के द्वारा किया जा चुका है इस जनहित के लिए किए जा रहे धरना प्रदर्शन और चक्का जाम में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश एवं जिला के कई वरिष्ठ नेता भी उपस्थित रहेंगे वही भाजपा नेता अनिल अग्रवाल ने कहां है कि पहले आवेदन निवेदन चेतावनी फिर मजबूर होकर यह धरना प्रदर्शन शासन प्रशासन की आंख खोलने के लिए अति आवश्यक है इस ओवरब्रिज पर कई दुर्घटना घट चुका है जिससे कई मौतें हो चुकी हैं और कई परिवारो अपनों को खोया है वही मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु और मंडल महामंत्री सौरभ जैन ने बताया है कि यह धरना प्रदर्शन व चक्का जाम की सूचना तिल्दा रेलवे स्टेशन के प्रमुख को और तहसील कार्यालय में और थाना तिल्दा नेवरा में कर दिया गया है वही सौरभ जैन ने बताया कि 3 दिन पहले ही नगर के वरिष्ठ अधिकारियों को ज्ञापन दे दिया गया था की तीन दिवस के भीतर इस जर्जर ओवर ब्रिज में मरम्मत कार्य शुरू कर दिया जाए अन्यथा मजबूर होकर हमें जनता के लिए धरना प्रदर्शन व चक्का जाम करना पड़ेगा लेकिन तीन दिवस बीत जाने के बाद ही किसी प्रकार से कोई सुधार कार्य शुरू नहीं हुआ जिसके चलते धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है भाजपा तिल्दा शहर के महामंत्री व पार्षद मनोज निषाद ने भारतीय जनता पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं और नगर के जागरूक नागरिकों से इस जनहित के लिए किए जा रहे धरना प्रदर्शन का चक्का जाम में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने की आवाहन किया गया है वही इस टूटे हुए ओवरब्रिज से आसपास के ग्रामीण भी काफी परेशान रहते हैं क्योंकि यह ओवरब्रिज ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ता है जोकि कई जगह से सीमेंट उखड़ गया है टूट गया है जिससे अचानक से इस ओवरब्रिज में आने वाले लोगों के लिए मुसीबत बन रहा है जो लोकल लोग हैं तो इस गड्ढों से वाकिफ है लेकिन जो लोग पहली बार इस ओवरब्रिज में आते हैं वह अक्सर इस गड्ढे में फस जा रहे हैं जो कि अति चिंतनीय है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *