• Tue. Apr 1st, 2025 1:12:39 AM

mediasession24.in

The Voice of People

शहीद हेमू कालाणी शाताब्दी जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

ByMedia Session

Mar 24, 2022

तिल्दा/ नेवरा/ शहीद वीर हेमू कालाणी के जन्मोत्सव आज हेमू कालाणी चौक में हर्षोल्लास से मनाया गया ।पुज्य सिंधी पंचायत के संरक्षण गोपीचन्द पंजवानी व शमनलाल खूबचंदानी अध्यक्ष भीम सेन भोजवानी के मार्गदर्शन में शहीद की प्रतिमा पर मालार्पण कर तिलक लगाया गया। ततपश्चात उपस्थित जनसमूह में प्रसाद और शरबत वितरीत किया गया।
संरक्षक शमनलाल खूबचंदानी एवम खेमचंद वीरानी ने अपने उद्बोधन में वीर शहीद को नमन करते हुऐ उनकी देश भक्ति और बलीदान को आज की युवा पीढ़ी को अपनाने की अपील की।
सचिव परमानंद बालचंदानी ने शहीद की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनके जन्म को सौ वर्ष पुनः होने पर समाज द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर उनके त्याग और बलिदान की गाथा से परिचित कराया जायेगा।
नगर पालिक उपाध्यक्ष विकास सुखवानी ने शहीद हेमू कालाणी को एक सच्चा देश भक्त और महान क्रांतिकारी बताया जहीनोने देश की आज़ादी के लिए हँसते हँसते फाँसी के फंदे को गले लगाया।
शाम को समाज मे प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किया ।
आज के कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ सिंधी पंचायत के उपाध्यक्ष रामचंद गिड़लानी,धनराज खत्री,रमेश सेतपाल,हीरानंद भोजवानी,रामचंद संतवानी,चंदुमल ख़ूबवानी,रामचंद पंजवनी,कन्हैयालाल हरिरामानी,डॉ तलरिया,लक्षमीचंद नागवानी,वासुदेव थारवानी,संजय भोजवानी,किशोर रोहरा,विपिन ख़ूबवानी,श्री मति मोहिनी ख़ूबवानी आदि उपस्थित हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *