
तिल्दा/नेवरा/ रायपुर के खेड़ीखेड़ी में स्थित लगभग 150 ग्रामीणों को राज्य सरकार ने भेजा नोटिस मकान तोड़ने के होली के त्यौहार के समय पर ग्रामीण रोते बिलखते रहे जिस पर रायपुर जिला ग्रामीण के जिला अध्यक्ष अभिनेश कश्यप ने ग्रामीणों के पक्ष में बात करते हुए उन्हें सहयोग करने के लिए उनके साथ गए थे जिस पर छत्तीसगढ़ सरकार के इशारे पर पुलिस प्रशासन ने जिलाध्यक्ष के ऊपर गैर जमानती धारा लगाकर के दुर्व्यवहार किया गया जिसके विरोध में भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर और ग्रामीण के संयुक्त तत्वधान में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने तिल्दा नेवरा के दीनदयाल उपाध्याय चौक पर सीएम भूपेश बघेल का पुतला फूंका । जिसमें जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल प्रमुख रूप से उपस्थित थे उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से कांग्रेसी सरकार में बैठे नेता लोग अपने सरकार में होने का दुरुपयोग करते हुए पुलिस प्रशासन के द्वारा छत्तीसगढ़ के भाजपा नेताओं पर और साथ ही आम जनता पर जिस प्रकार से लाठियां भांज रही हैं उसका जवाब आने वाले समय में छत्तीसगढ़ की जनता देगी और इस सरकार को उखाड़ फेंकेगी वही जब तक जिलाध्यक्ष जी को बिना कोई शर्त रखे रिहा नहीं किया जाता है तब तक भारतीय जनता पार्टी रोड में आकर के जनता के साथ और भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ हुए दुर्व्यवहार व अपमान के लिए शासन प्रशासन से न्याय की लड़ाई लड़ने को तैयार है ।
वही अग्रवाल ने कहा कि जिला अध्यक्ष बॉबी कश्यप के साथ भारतीय जनता पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता है जो उनके रिहाई तक चुप नहीं बैठेंगे । कार्यक्रम मैं राम पंजवानी, नरेंद्र शर्मा, राजेश सेतपाल,चंद्र कुमार पाटिल, विकास सुखवानी, ईश्वर यदु,सौरभ जैन,सतीश निषाद,मनोज निषाद, दिनेश पंजवानी,सागर पंजवानी, भागबली साहू ,टेकराम यादव, केयूरभूषण शर्मा,दीपक वर्मा,प्रियंक सोनी, विनोद नेताम,अमरजीत पासवान,गिरीश साहू ,खुमान वर्मा, राजेश बंछोर ,नरसिंह वर्मा,मनहरण वर्मा,तोरण निषाद,शालिक वर्मा, संतोष साहू,राजकुमार पार्षद,अशोक बजाज ,पोषण वर्मा,सुखदेव वर्मा,शिव वर्मा,राजू कुरैशी,अनवरअली ,रघुवर यदु, प्रेम कोसले , शेखर यदु,अमित अग्रवाल ,अलख साहू निक्की पांडे,रजत केसरवानी , नीरज लाहोटी,मोहित विधानी , आनंद निषाद, रेवाराम धीवर, टीकम वर्मा, मालिक राम साहू ,ईश्वरी महाराज, द्वारिका यदु,जितेंद्र कुमार राजपूत , राजेश निर्मलकर, रजत केसरवानी, आदि उपस्थित रहे ।