• Tue. Apr 1st, 2025 1:02:23 AM

mediasession24.in

The Voice of People

तीन दिवस के भीतर रेलवे सासाहोलीओवर ब्रिज का मरम्मत कार्य नहीं होगा तो किया जाएगा उग्र आंदोलन चक्का जाम, भाजपा संगठन

ByMedia Session

Mar 23, 2022

तिल्दा/नेवरा/ तिल्दा सासाहोली ओवरब्रिज जो कि अभी कुछ ही सालों पहले बनकर तैयार हुआ था लेकिन ठेकेदारों के लापरवाही के चलते घटिया निर्माण कार्य कर दिया गया है जिसकी सजा भुगत रहे हैं नगर के आम जनता इस ओवर ब्रिज पर कई दुर्घटना घटित हो चुकी है । वही ओवरब्रिज में लगे बिजली के पोल जिसमें लाइट नहीं जलती हैं साथ ही ओवर ब्रिज के ऊपर की जो सीमेंट उपयोग किया गया है वह भी उखड़ चुका है और जगह-जगह से गड्ढा हो चुका है जिसमें लोहे की रॉड दिख रहे हैं और कई जगह रॉड ऊपर निकल चुका है जिससे दुर्घटना की आशंका बना रहता है भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री अनिल अग्रवाल के निर्देशानुसार भारतीय जनता पार्टी तिल्दा शहर मंडल अध्यक्ष ईश्वर यदु, सौरभ जैन महामंत्री शहर के नेतृत्व में तहसील कार्यालय तिल्दा में दिया गया आवेदन जिसने संगठन की ओर से धरना प्रदर्शन चक्का जाम करने का ज्ञापन दिया गया है । भाजपा संगठन तिल्दा नेवरा के द्वारा तहसील कार्यालय थाना तिल्दा नेवरा और रेलवे मुख्य प्रबंधक तिल्दा नेवरा को ज्ञापन सौंपा गया है जिसमें मंडल के पदाधिकारी और जनप्रतिनिधि और नगर के वरिष्ठ नागरिकों का हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन कार्यालयों में सौंपा गया है वही तहसील कार्यालय में तहसीलदार मैडम के द्वारा जल्द ही इस समस्या का निवारण का आश्वासन दिया गया है । जिसमें विकास सुखवानी उपाध्यक्ष नगर पालिका, भाग बली साहू ब्राह्मण मंडल अध्यक्ष भाजपा, सतीश निषाद पार्षद, विनोद नेताम, दीपक वर्मा, विक्रम बघेल, सागर पंजवानी, दिनेश पंजवानी, मोहित विधानी, अमरजीत पासवान, प्रेम कोसले, शेखर यादव आदि उपस्थित रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *