• Thu. Apr 3rd, 2025 5:46:35 PM

mediasession24.in

The Voice of People

कृषि अधिकारी अपने समक्ष करा रहे उर्वरक वितरण

ByMedia Session

Mar 2, 2022

तिल्दा/नेवरा/ वर्तमान में चल रहे उर्वरक के कालाबाजारी और अधिक मुल्य में बिक्री के रोकथाम के लिए जिला का कृषि विभाग एलर्ट हो गये है और निजी उर्वरक विक्रेता के परिसर में स्वयं उपस्थित होकर किसानों को शासन द्वारा निर्धारित रेट में उपलब्ध करा रहें जिससे किसानों को भटकना नहीं पड़ रहा है और न ही अनाब सनाब रेट में खरीदने की मजबूरी है। इसी कार्यवाही के चलते खरोरा के निजी उर्वरक विक्रेता के परिसर में दबिश दिया गया, और किसानों को अपने समक्ष उर्वरक वितरण कराया गया। जिसमें उर्वरक निरिक्षक अनिल वर्मा, कैलाश रस्तोगी, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी अरुण वर्मा, विनय साहु उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *