• Sun. Dec 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

व्यवसायी श्याम अग्रवाल, कांग्रेस नेता व्यास नारायण सहित 5 मौतें,308 नये संक्रमित

ByMedia Session

Sep 11, 2020

बिलासपुर । कोरोना ने आज शहर की दो प्रमुख हस्तियों को छीन लिया। प्रतिष्ठित व्यवसायी व दैनिक लोकस्वर के संस्थापक श्याम अग्रवाल का आज कोरोना से निधन हो गया। रविशंकर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष व्यास नारायण द्विवेदी की मौत भी आज कोरोना से हो गई। 

बिलासपुर

साइबर मितान कैम्पन के लिये बिलासपुर से आकर मुंबई लौटे अभिनेता आफताब शिवदासानी कोरोना संक्रमित हो गये हैं। 

आज भी कोरोना का कहर जिले में जारी रहा और पांच लोगों की मौत हो गई।

बिलासपुर जिले में कोरोना संक्रमित मरीजो के मौत का सिलसिला तेजी से बढ़ रहा है। शुक्रवार को जिले के पांच संक्रमित मरीजो ने इलाज के दौरान अंतिम सांसे ली है। इनमें पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अमर अग्रवाल के चाचा श्याम चंद्र अग्रवाल शामिल हैं। जूना बिलासपुर नागोराव शेष स्कूल के पास रहने वाले श्याम चन्द्र एक सप्ताह पूर्व ही कोविड पॉजिटिव पाए गए थे। उन्हें इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया था। जहाँ शुक्रवार को उनकी मौत हो गई। नया रायपुर में सीमित उपस्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनका अंतिम संस्कार किया गया। पथरिया (मुंगेली) के कांग्रेस नेता व्यास नारायण त्रिवेदी का भी आज निधन हो गया। कोरोना पॉजिटिव आने के बाद वे घर पर ही इलाज करा रहे थे। त्रिवेदी कांग्रेस से जुड़े थे और रविशंकर विश्वविद्यालय रायपुर के छात्रसंघ अध्यक्ष रहे।

बिलासपुर पुलिस के साइबर मितान कैम्पेन में जागरूकता के लिये पहुंचे फिल्म अभिनेता आफताब शिवदासानी कोरोना पॉजिटव पाये गये हैं। उन्होंने खुद ट्विटर पर यह जानकारी दी है और अपने सम्पर्क में आये लोगों से कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है। बिलासपुर में पुलिस अधिकारियों सहित दर्जनों लोग शिवदासानी के सम्पर्क में आये हैं।

रात 9 बजे तक मिली रिपोर्ट के अनुसार बिलासपुर में आज पांच कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई।  चिंगराजपारा निवासी 72 वर्षीय बुजुर्ग ने कोविड होस्पिटल में दम तोड़ दिया। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें 10 सितंबर को एडमिट कराया गया था। साथ ही सिम्स हॉस्पिटल में भी दो कोविड मरीजो की मौत हुई है। इनमें एक अशोकनगर सरकंडा निवासी 55 वर्षीय महिला और लिंगियाडीह निवासी 45 वर्षीय पुरुष शामिल है। तखतपुर के 62 वर्षीय बुजुर्ग की भी मौत श्रीराम केयर हॉस्पिटल बिलासपुर में हुई है। बीते दिनों बुजुर्ग को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था। उनकी स्थिति काफी गंभीर थी। इन मौतों के बाद अब जिले में संक्रमित मरीजो के मौत का आंकड़ा 77 पहुंच गया है।

जिले में शुक्रवार को 308 नए मरीज मिले। अब कुल संक्रमितों की संख्या 4359 पहुंच गई है। शुक्रवार को जबड़ापारा से एक ही परिवार के पांच सहित कुल 8 लोग कोरोना की चपेट में आए हैं।  रिवर व्यू कॉलोनी, कोनी, विनोवा नगर, हाईकोर्ट, देवनंदन नगर, पुराना सरकंडा, चकरभाठा, सन फ्लोर कॉलोनी, सूर्या विहार, शांति नगर, गणेश नगर, मेन रोड व्यापार विहार, विजयापुराम, सिद्दीकी ब्वॉयज हॉस्टल गोडपारा, मध्यनगरी चौक, माता कर्मा नगर, इंदिरा चौक, राजेंद्र नगर पोस्ट ऑफिस सिविल लाइन, आस्मां सिटी, गांधी नगर, अपोलो कैंपस, बसंत विहार, गीतांजली सिटी, रवि रेसिडेंसी, सिटी कोतवाली तेलीपारा, गुरुनानक चौक, आरके नगर, कश्यप कालोनी, काेनी सेंदरी, शांति नगर, सिविल लाइन थाना, गंगा नगर, पंजाबी कालोनी, शंति नगर शिवम रेसिडेंसी, चांटीडीह रामायण चौक, गोल बाजार, पारवती टॉवर, 27 खोली, राजीव विहार, साई मंदिर श्रीकांत वर्मा मार्ग, पुलिस पेट्रेाल पंप, एसईसीएल इंदिरा विहार, रेलवे क्षेत्र सहित अलग-अलग इलाकों में मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा 270 मरीज शहरी क्षेत्र में मिले हैं। 35 मरीज ग्रामीण क्षेत्र से हैं। बिल्हा से 15, कोटा 13, मस्तूरी 1 और तखतपुर से 6 संक्रमित मिले हैं। कोरबा के 2 और मुंगेली का 1 मरीज भी पॉजिटिव की लिस्ट में शामिल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *