कोरबा/मडवारानी/ 1 दिसंबर 2021 दिन बुधवार को नितेश कुमार मेमोरियल लायंस पब्लिक स्कूलखरहरकुडा मड़वारानी परिसर में विश्व एड्स दिवस का आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के बच्चों द्वारा एड्स सांकेतिक चिन्ह पर आकृति बनाते हुए एड्स के प्रति जन जागरूकता हेतु अपील की।

विश्व एड्स दिवस पर विद्यालय की प्राचार्या डॉ प्रियंका गुप्ता जी ने कहा कि 1 दिसंबर को पूरे विश्व भर में एड्स के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है । एड्स से बचाओ के प्रचार से ही लोगों को जागरूक किया जा सकता है और इस बीमारी से लड़ने की एक राह भी इससे मिलती है। एड्स दिवस पर एड्स संबंधित जन जागरूकता हेतु विद्यालय के बच्चों के बीच एड्स जागरूकता पर चित्रकला, निबंध प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया जिसमे छात्रों ने बढ चढ़ कर हिस्सा लिया।
उक्त आयोजन पर विद्यालय के मैनेजर सुरेंद्र कुमार डनसेना सहित विद्यालय के शिक्षक सुमन झा , सुभाष चंद अनंत, कमलेश वैष्णव, रितेश, के.कुजूर, एम.श्रीवास, डायना डेनियल, योगेश्वरी, पुष्पलता और समस्त छात्रगण उपस्थित थे।