रायपुर । आर्य समाज के एक बड़े सामाजिक कार्यकर्ता स्वामी अग्निवेश का आज निधन हो गया। यह जानकारी शाम को उन्हीं के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई है। वे 81 वर्ष के थे और गंभीर हालत में अस्पताल में थे।
उनका अंतिम संस्कार दिल्ली से लगे गुरुग्राम में कल शाम 4 बजे किया जाएगा।
स्वामी अग्निवेश छत्तीसगढ़ के ही थे, और वे पूरे जीवन समाज सुधार के लिए, और बंधुआ मजदूरों की मुक्ति जैसे मुद्दों पर सक्रिय रहे। वे बस्तर में भी मानवाधिकार के लिए लडऩे आते रहे, और वहां पुलिस की अगुवाई में उनके साथ भारी बदसलूकी भी की गई थी।
अग्निवेश पैदा तो आंध्र में हुए थे, लेकिन 4 बरस में ही पिता खोकर वे अपने नाना के घर में बड़े हुए जो कि छत्तीसगढ़ के सक्ती में दीवान थे। बाद में उन्होंने वकालत भी की थी। वे राजनीति में भी सक्रिय रहे।