
हजारो ग्रामीणो के साथ शिवसेना जिलाध्यक्ष संतोष यदु देंगे गिरफ्तारी
तिल्दा/नेवरा/ शिवसेना के जिलाध्यक्ष व पुर्व सांसद विधायक प्रत्याशी संतोष यदु ने आज तिल्दा नेवरा के सरोरा में ग्रामीणो की आमसभा लिया जिसमें ग्रामीणो ने एक स्वर में कहां की पुरा गाँव गिरफ्तारी देगा बच्चे महिलाए युवा बुजुर्ग सभी गिरफ्तारी देंगे । गौरतलब हो की 3 सितम्बर को संभव स्पंज आयरन लिमिटेड़ के विस्तार के लिए पर्यावरण स्विकृति हेतु लोक सुनवाई सरोरा के पंचायत परिसर में रखा गया था जिसमें ग्रामीणो व शिवसैनिको ने जनता के हित में भारी संख्या मे विरोध दर्ज कराया की संयंत्र में किसी भी स्थानिय बेरोजगारो को रोजगार नहीं दिया गया एवं पर्यावरण प्रदुषण को देखते हुए ग्रामीणो ने जनसुनवाई का बहिस्कार किया जिसके बाद अधिकारी कार्यवाही को स्थगित कर पिछले रास्ते से जा रहे थे जिनको ग्रामीणो ने रोका तब जाकर लिखित में स्थगित करने दिया गया लेकिन सरोरा के सरपंच व संयंत्र प्रबंधन ने फर्जी रूप से ग्रामीणो पर ही गंभीर धाराओं में एफ आई आर करवा दिया जिसके बाद ग्रामीणो में भारी आक्रोश हैं आमसभा में सभी ने तय किया की बुधवार को सभी ग्रामीण व शिवसैनिक तिल्दा नेवरा थाने का घेराव कर सामुहिक गिरफ्तारी देंगे बैठक में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष संतोष यदु के साथ जिला सचिव मुकेश साहु , जिला प्रवक्ता अधिवक्ता दिनबंधु देवाँगन एवं ग्रामीण शामिल हुए ।
