
कोरबा/ जैसा कि ज्ञात है कि कोरबा शहर में यात्रियों के आवागमन के लिए बस व विभिन्न वाहनों की सुविधा पुराना बस स्टैंड से संचालित की जाती है। चूंकि पुराना बस स्टैंड बहुत ही व्यस्त जगहों में से एक है जिसका मुख्य कारण यहां उपस्थित आवासीय कॉलोनी विद्यालय जैन भवन पटवारी कार्यालय और निगम द्वारा बनाई गई वह दुकानें जिसमे व्यपार संचालित होता है। प्रतिदिन सैंकड़ों यात्रीगण अपनी यात्रा के लिए पुराना बस स्टैंड आते हैं। चूंकि लॉकडाऊन के समय यहां बहुत ही बसों का जमावड़ा लगा हुआ था परंतु बहुत अफसोस के साथ यह कहना पड़ रहा है कि इसमें से कुछ बसों का जमावड़ा आज पर्यन्त तक यहीं लगा हुआ है ये वे बसें हैं जो आवागमन करने के लायक नहीं हैं। इन बसों के खड़े होने की वजह से यहाँ स्थित व्यपारी खुल कर व्यपार नहीं कर पा रहा है क्योकि जिसके दुकान के सामने ये बस खड़ी है वो व्यपार कैसे कर पाएगा। बस स्टैंड के अंदर में ही महिला यात्रियों के लिए महिला प्रसाधन की व्यवस्था निगम द्वारा की गई परंतु महिलाएं इसे उपयोग में नहीं ला पा रहीं हैं जिसका मुख्य कारण उन खड़ी बसों में असमाजिक तत्वों द्वारा किए जा रहा जमावड़ा है। जो अपराध को भी बढ़ावा दे रहा है। आने वाले कुछ ही दिनों में गणेश पूजा,दुर्गा पूजा, दशहरा आ रहा है जिसे बस स्टैंड में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है, पर अभी की स्थिति को देखते हुए यह संभव हो पाना मुश्किल दिखाई दे रहा है।।
अतः महोदय से निवेदन है कि जनमानस की दुविधा को समझते हुए अतएव इस जगह से अनुपयोगी गाड़ियों को हटाया जाए जिससे आमजनमानस को यात्रियों को और यहाँ के व्यपारियों को हो रही दुविधा से निजात मिल सके।।

