• Sat. Dec 21st, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

कांग्रेस जिलाध्यक्ष डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर ने ग्राम-भोथिया में 85 किसानों को स्प्रेयर वितरण किया

ByMedia Session

Sep 10, 2020

जिला कांग्रेस कमेटी जांजगीर चाम्पा के जिलाध्यक्ष डाँ.चौलेश्वर चन्द्राकर के नेतृत्व पर विकास खण्ड जैजैपुर के उपतहसील भोथिया के गांधी चौक में छ.ग.शासन कृषि विभाग जिला खनिज न्यास मद (DMF) योजनांतर्गत के तहत स्प्रेयर वितरण का कार्यक्रम रखा गया था।जिसे जिलाध्यक्ष ने सोसल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए ग्राम के किसानों को स्पेयर वितरण किया गया । इस अवसर पर डॉ. चौलेश्वर चन्द्राकर ने किसानो को संबोधन करते हुऐ कहा है,कि किसान अन्नदाता है,सभी वर्गों से आते है, इनके उपज करने से गांव से लेकर शहरों में रहने वाले लोग अन्न का भोजन प्राप्त करते है। चन्द्राकर ने 2018 में भूपेश बघेल जी का पदयात्रा का जिक्र करते हुऐ गांव वालों को याद दिलाया साथ ही आप सभी ने मिलकर ऐतिहासिक स्वागत इसी महात्मा गांधी स्थल चौक पर किये थे,आज कांग्रेस की सरकार बनी है,किसानों के हित मे कई निर्णय लेकर भूपेश सरकार कार्य कर रही है,धान समर्थन मूल्य, कर्जा माफ बिजली बिल हाफ यह ऐतिहासिक निर्णय है। जिलाध्यक्ष के हाथों से इन किसानों को स्प्रेयर दिया गया, गणेश राम,आजू राम,कुशल प्रसाद हरि शंकर, अंजोर सिंह तहलु राम पितर लाल, भुनेश्वर, जय राम , राधे स्याम,रुंगु यादव जोइधा चन्द्रा, चंद्रिका बाई,धनी राम,कन्हैया लाल,महेन्द्रपाल, नटराज चन्द्रा,बंसी लाल ,फड़क लाल, राज कुमार घनशी राम कर्ष दिनेश चन्द्रा गोपाल गांडा, मयादास चन्द्रा,जिधन साहू, सुकलाल गोंड, मिलाप रावत,लक्षण सिंग गोड बीरबल धोबी,झंगलू धोबी,डमरू राम तेली गंगाराम चन्द्रा, नोनी बाई चन्द्रा,मुरलीधर चन्द्रा,कीर्तन लाल चन्द्रा, मनोहर चन्द्रा, राधेस्याम चन्द्रा,गुरुद्दीन चन्द्रा,भोजराम चन्द्रा,राजेन्द्र चन्द्रा,कुमार चन्द्रा,सीटू धोबी, सुकलाल धनुवार,बलभद्रचंद्रा,धर्म लाल,ढीमर,मोहन दास महंत,संतोष साहू,स्याम लाल चन्द्रा,रथ बाई चन्द्रा बृहस्पति बाई तेली,मनहरण सिंग केंवट,बालक राम गोंड,लकेश्वर धोबी,जवाहिर केंवट संतोषी चन्द्रा,दिल कुमार श्रीवास टीका राम चन्द्रा,पूण बाई तेली,राज कुमार चन्द्रा, तिरिथ राम चन्द्रा अन्य किसानों को भी दिया गया,इसी तारतम्य में उपस्थित पदाधिकारीगण, जिलापंचायत सदस्य,टेक चंद चन्द्रा, जिलापंचायत प्रतिनिधि-इंद्रा राजेश लहरें,महामंत्री बलराम चन्द्रा,बोधसाय चन्द्रा,सत्यनारायण चन्द्रा,ज्ञान सिंग चन्द्रा,नटराज चन्द्रा,भोथिया सरपंच प्रतिनिधि-राकेश चन्द्रा, भात माहुल सरपंच प्रतिनिधी-विजय चन्द्रा,दिलहरण चन्द्रा,सन्नी यादव,राज कुमार यादव,ग्राम सेवक सुलेमान भगत,और एन.आर.कोशले दो अन्य ग्राम-सेवक उपस्थित रहे तथा सैकड़ो काँग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे। उक्ताशय की जानकारी जिलाध्यक्ष-प्रतिनिधि-अनिल रत्थुराम चन्द्रा ने दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *