रायपुर । प्रदेश में कोरोना मरीज 53 हजार के आसपास पहुंच गए हैं। बीती रात मिले 2564 नए पॉजिटिव के साथ इनकी संख्या बढक़र 52 हजार 932 हो गई है। इसमें से 477 मरीजों की मौत हो चुकी है। 28 हजार 41 एक्टिव हैं और इनका एम्स व अन्य अस्पतालों में इलाज जारी है। 23 हजार 938 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट गए हैं। सैंपलों की जांच जारी है।
बुलेटिन के मुताबिक बीती रात 10.30 बजे 2564 नए पॉजिटिव सामने आए। इसमें रायपुर जिले से सबसे अधिक 869 मरीज रहे। दुर्ग जिले से 308, राजनांदगांव से 281, बिलासपुर से 225, जांजगीर-चांपा से 69, रायगढ़ से 66, बलौदाबाजार से 64, नारायणपुर से 59, कबीरधाम से 56, कोरिया व बस्तर से 50-50, सुकमा से 49, सरगुजा से 45, बलरामपुर से 41, कोरबा से 39, कांकेर से 36, धमतरी व सूरजपुर से 35-35, जशपुर से 32, दंतेवाड़ा से 28, बेमेतरा से 23, बालोद से 22, मुंगेली से 21, गरियाबंद से 19, कोण्डागांव से 18, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही से 13 एवं महासमुंद से 3 व अन्य राज्य से 8 मरीज शामिल रहे।
दूसरी तरफ कल 13 मरीजों की मौत दर्ज की गई। 476 मरीज ठीक होने पर डिस्चार्ज किए गए। स्वास्थ्य अफसरों का कहना है कि प्रदेश में सात लाख से अधिक सैंपलों की जांच पूरी कर ली गई है। कल करीब 18 हजार सैंपलों की जांच की गई। जांच में बाकी दिनों की तुलना में ढाई हजार से अधिक लोग संक्रमित पाए गए। उनका कहना है कि शहर के साथ अब गांव-देहात से भी पॉजिटिव सामने आ रहे हैं। ऐसे में मरीजों के आंकड़े और बढ़ सकते हैं।