
रायपुर/ माननीय विधायक महोदय श्री सत्यानारायण शर्मा, सभापति कृषि स्थायी समिति श्री राजू शर्मा, सदस्य कृषि स्थायी समिति श्री माखन कुर्रे एवं श्रीमती दुर्गा राय की उपस्थिति में कृषि स्थायी समिति की बैठक दिनांक 31.07.2021 को उप संचालक कृषि रायपुर के सभाकक्ष में आयोजित की गई जिसमें कृषि विभाग, उद्यानिकी विभाग, पशुपालन विभाग, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक, जिला विपणन अधिकारी, विद्युत विभाग, क्रेडा विभाग, मछली विभाग एवं बीज निगम के अधिकारीयों से व्यक्तिमूलक योजना की समीक्षा की गई। माननीय विधायक महोदय द्वारा जलाशयों में जल भराव की स्थिति, जिले के सभी समितियों से धान उठाव की जानकारी, समितियों में खाद/बीज भंडारण की जानकारी एवं माननीय मुख्यमंत्री द्वारा घोषित महत्वकांक्षी योजना गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा कर प्रगति की जानकारी ली गई एवं अटल ज्योति योजना अंतर्गत जारी विद्युत कटौती को कम करने का आग्रह किया गया। माननीय विधायक महोदय द्वारा गोधन न्याय योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार पाॅम्पलेट के माध्यम से करने हेतु कहा गया।