
तिल्दा/नेवरा/ तिल्दा ब्लॉक के ग्राम बेल टूकरी के बस्ती तालाब में मना किए जाने के बावजूद भी जबरदस्ती मछली मारने की शिकायत सामने आ रही है। ग्राम बेल टूकरी स्थित तालाब जो ग्राम वासियों के निस्तारि के लिए रखा गया है जिसमें ग्राम के व्यक्तियो के द्वारा जबरदस्ती जाल डालकर मछली निकाल कर बेचा जा रहा है मना करने पर महिला सरपंच व सरपंच पति के साथ गाली गलौज किया गया।
जिसके बाद सरपंच व सरपंच पति के द्वारा थाना खरोरा में शिकायत किया गया किंतु एफआईआर दर्ज नहीं किया गया। फिर सरपंच के द्वारा कलेक्टर से लिखित शिकायत किया गया उसके बाद कलेक्टर द्वारा मामला संज्ञान में लेते हुए जांच हेतु अधिकारी को भेजा गया।