• Fri. Jan 10th, 2025 8:54:44 PM

mediasession24.in

The Voice of People

3 बार नेशनल अवार्ड जीत चुकीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी अस्पताल में भर्ती, आर्थिक मदद की जरूरत

ByMedia Session

Sep 9, 2020

मुंबई. पहले टीवी और फिर बॉलीवुड फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकीं एक्ट्रेस सुरेखा सीकरी (Surekha Sikri) ब्रेन स्ट्रोक (Brain Stroke) का शिकार हो गई हैं. उनकी हालत काफी खराब बताई जा रही है. वहीं मीडिया रिपोर्ट्स में जानकारी दी गई है कि तबीयत बिगड़ने के बाद मुंबई के यारी रोड स्थित में रहीं सुरेखा सीकरी को सबसे नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया. अस्पताल का नाम क्रिटी केयर हॉस्पिटल बताया जा रहा है. जहां उनके जरूरी टेस्ट और चेकअप किए जा रहे हैं. वहीं इस हालत में उन्हें आर्थिक मदद (Financial Help) की जरूरत भी है. इसके लिए उनकी ओर से फिल्म फैटर्निटी के लोगों के मदद की अपील भी की गई है.

आयुष्मान खुराना की फिल्म बधाई हो में ‘दादी’ का किरदार निभाकर लाखों के दिलों पर छा चुकीं सुरेखा सीकरी का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है. मुंबई मिरर की एक रिपोर्ट की मानें तो सुरेखा का ध्यान रख रहीं एक नर्स ने बताया कि ‘करीब 11 बड़े सुरेखा सीकरी जूस पी रही थीं तब उन्हें ब्रेन स्ट्रोक आया. मैं उन्हें अस्पताल लेकर भागी. उसी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है. मैं उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में भर्ती नहीं करा सकी क्योंकि उनकी फीस काफी ज्यादा है. हमारे पास उतने पैसे नहीं हैं’.

नर्स ने फिल्म फैटर्निटी के मेंबर्स से मुश्किल समय में एक्ट्रेस की आर्थिक मदद के लिए अपील की है. बताया जा रहा है कि 2018 में भी उन्हें ब्रेक स्ट्रोक आया था, जिसके बाद वो पैरालाइज हो गई थीं. सुरेखा ‘बालिका वधु’ जैसे टीवी शोज में भी अहम किरदार निभा चुकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *