• Sun. Dec 22nd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

पडोसन के साथ सेल्फी ले ब्लेकमेलिंग आरोपी हिरासत में

ByMedia Session

Sep 7, 2020

कोरबा । दर्री  रक्षाबंधन के मौके पर मायके आई नवविवाहिता के साथ सेल्फी लेकर ब्लेकमेलिंग करने वाला आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे। तकरीबन दो माह से ब्लेकमेलिंग का शिकार हो रही महिला ने अन्ततः पुलिस का सहारा लिया।दरअसल दर्री नागोईखार निवासी रिजवान खान ने अपने ही पड़ोस में रहने वाली एक शादीशुदा महिला के साथ जन्मदिन के अवसर पर लिए गए फोटो को बार बार भेज कर शारिरिक सम्बंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था। जिसको लेकर उक्त महिला ने दर्री पुलिस से इसकी शिकायत की जहां दर्री नगर पुलिस अधीक्षक के.एल सिन्हा व थाना प्रभारी विजय चेलक की अगुवाई मे कार्यवाही करते हुए शमशाद खान को गिरफ्तार किया गया। व आइपीसी की धारा 354,509 (ख) के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय रिमांड हेतु भेज दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *