देश के सभी राज्यों की पाठ्य पुस्तकों में सिंधी समाज के इष्ट देवता प्रभु झूलेलाल, अमर शहीद संत कंवर राम, सिंधुपति महाराजा दाहर सेन, वीर सपूत हेमू कालानी की जीवनी शामिल की जाए, प्रभु झूलेलाल जयंती (चेटीचंड) पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो व प्रतिवर्ष लेह लद्दाख में आयोजित होने वाली सिंधु दर्शन यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों का अनुदान (सब्सिडी) बढ़ाया जाए यह बातें सिंधियत बचाओ ऑनलाइन जागरूकता अभियान के तहत उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ओमी ने अयोध्या से कोरबा के सिंधी समाज से ऑनलाइन चर्चा करते हुए कहीं ऑनलाइन चर्चा में पूज्य सिंधी पंचायत के सह सचिव नरेश जगवानी, ओमप्रकाश गनवानी, परसराम रोहड़ा, सिंधु महिला मंडल की अध्यक्ष श्वेता वाधवानी, अशोक कलवानी, महेश छाबड़ाआदि से चर्चा हुई उन्होंने कहा कि देश को आजाद हुए 70 साल से ज्यादा हो चुके हैं लेकिन आज तक सिंधी महापुरुषों का इतिहास सरकारी पाठ्य पुस्तकों में शामिल नहीं हुआ है जोकि चिंता व दुख का विषय है देश में सिंधी समाज की आबादी सवा करोड़ से ऊपर है लेकिन देश व राज्यों की सरकारों की नजर में सिंधी समाज शून्य की स्थिति में है जो चिंता का विषय है प्रदेश अध्यक्ष श्री ओमी ने कहा कि देश के सभी राज्यों में सिंधी भाषा साहित्य व संस्कृति के प्रचार प्रसार के लिए सिंधी साहित्य अकादमी का गठन हुआ है जिसका वार्षिक बजट बहुत ही कम है जिसके कारण सिंधी भाषा,साहित्य व संस्कृति का प्रचार-प्रसार नहीं हो पाता है उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ की राज्य सरकार ने लेह में आयोजित होने वाले प्रतिवर्ष सिंधु दर्शन यात्रा में शामिल होने वाले यात्रियों को अनुदान देने का प्रावधान है अन्य राज्यों में भी यह योजना शुरू की जाए व महापुरुषों की जीवनी सरकारी पाठ्य पुस्तकों में शामिल हो और सिंधी समाज के इष्ट देवता प्रभु झूलेलाल की जयंती पर राष्ट्रीय अवकाश घोषित हो उन्होंने कहा कि दस जुलाई से देश के चुने गए 160 शहरों में सिंधियत बचाओ ऑनलाइन जागरूकता अभियान चल रहा है जिसमें सिंधी भाषा, साहित्य, संस्कृति ,सिंधी खानपान व तीज त्योहारों पर चर्चा हो रही है और समाज को जागरूक किया जा रहा है उन्होंने कहा कि शीघ्र ही उत्तर प्रदेश सिंधी युवा समाज का गठन राष्ट्रीय स्तर पर किया जाएगा ऑनलाइन चर्चा में पूज्य सिंधी पंचायत के सह सचिव नरेश जगवानी ने कहा कि शीघ्र ही सिंधियत के प्रचार प्रसार के लिए एक कार्यक्रम शुरू किया जाएगा जिससे समाज के युवाओं में जागृति पैदा हो