रीड एंड फीड मंच द्वारा एक मुलाकात में हर बार कई नई उभरते एवं नामी हस्तियों से रूबरू करवाया जाता है जिससे समाज को एक नई दिशा और सोच पर सुधार के साथ काम किया जा सके। संस्था की संस्थापिका पल्लवी पाठक, सिद्धि पोद्धार, मंजूला दूसी एवं सहयोगी युवा कवि इंजी. रमाकान्त श्रीवास है। जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार पल्लवी पाठक ने बताया रीड एंड फीड मंच नवोदित कलाकारों सहित भारत के हुनरबाज को मंच देने के साथ सही दिशा में काम करने के लिये प्रयासरत है।
इसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इस बार रीड एंड फीड के मंच पर मुलाकात हुई भारत की वंडर गर्ल कहलाने वाली " जन्हवी पंवार " से जो यूं तो हरियाणा के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती है लेकिन हिंदी ,और हरियाणवी के अलवा आठ विदेशी भाषाओं मे इनकी जबरदस्त पकड़ है।इनकी इसी प्रतिभा को दखते हुए इन्हे " वन्डर गर्ल" का किताब दिया गया है। इनकी प्रतिभा का लोहा भारत ही नही विदेशों मे भी है , तभी तो इन्हे बी. बी. सी न्यूज चैलन पर बतौर एंकर बुलाया गया था । मात्र सोलह साल की उम्र मे यह उपलब्धी काबिले तारीफ है।
वार्तालाप के दौरान जन्हवी पंवार " ने बताया कि किसी भी भाषा मे आसानी से योग्यता हासिल किया जा सकता है बशर्ते आपकी इच्छाशक्ति हो यदि बहानों या समाज का ताना बाना न हो। जन्हवी पंवार ने बताया इन सब भाषा को सीखने में उनके माँ बाप के साथ उनके आलोचकों का काफी सहयोग रहा।
अंत मे सिद्धि पोद्धार ने जन्हवी पंवार " को संस्था से जुड़ने एवं ज़िंदगी से जुड़ी और भी दिलचस्प किस्से मंच पर साझा करने के लिए मंच की तरफ से आभार ब्यक्त करते हुऐ कार्यक्रम संपन्न हुआ।