लाइनेसक्लब ऑफ़ कोरबा की ऑनलाइन जूम के द्वारा एरिया ऑफिसर अंजना सिंह ने एरिया 7 की एरिया मीट अपने निवास से बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न काराई सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन करवा कर डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट अनीता अग्रवाल जी का स्वागत कर उनका उद्बोधन हुआ तत्पश्चात मुख्य अतिथि कांता अग्रवाल जी क्लब संरक्षिका डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर चित्रलेखा चंदेल जी पूर्व डी प्रसिडेंट mjfउषा अरोरा जी गवर्नर लाइन जय प्रकाश अग्रवाल जी स्वागत तथा उद्बोधन हुआ एरिया ऑफिसर अंजना सिंह ने अपने उद्बोधन में सभी एरिया की लायनेस बहनों करोना को देखते हुए घर में सुरक्षित रहकर सेवा कार्य करने का संदेश भी दिया एरिया सचिव लायनेस ममता रानी वासन ने मंच संचालन किया कार्यक्रम में क्लब अध्यक्ष मीना ठाकुर जी ने अपना प्रतिवेदन प्रस्तुत किया ओर सुमन सोनी ओर डीस्ट्रिक्ट के ६ क्लब ने भाग लिया चाँपा शक्ति डबरा कोरबा हरीतिमा क्लब दर्री बालकों क्लब ने भाग लिया बीओडी मेंबर भगवती अग्रवाल जी आभार प्रकट किया इस तरह जूम ऑनलाइन के द्वारा कार्यक्रम बहुत ही शानदार तरीके से संपन्न हुई