
बिलासपुर । तखतपुर की मुख्य नगरपालिका अधिकारी शीतल चंद्रवंशी के सकरी स्थित रामा लाइफ सिटी स्थित मकान से 18 लाख रुपए की चोरी हो गई। अज्ञात चोरों ने अलमारी में रखे जेवरों पर हाथ नहीं लगाया।
तखतपुर सीएमओ शीतल चंद्रवंशी के पति ऋषि दुर्ग में प्रॉपर्टी डीलर हैं बीते 11 मई को चंद्रवंशी अपने मायके गई थी। वहां कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद वह होम क्वारांटीन में रहीं। इस दौरान उनके घर में ताला लगा हुआ था। शनिवार को शाम 5 बजे जब वह अपने घर पहुंची तो मुख्य द्वार में ताला उसी तरह लगा था लेकिन अंदर अलमारी का लॉकर टूटा हुआ था। अनुमान है कि खिड़की से कुंडे को तोड़कर चोरों ने प्रवेश किया। उन्होंने तलाश की तो 18 लाख रुपए नगद गायब मिले। लेकिन इसी अलमारी में रखे जेवरात पर चोरों ने हाथ नहीं लगाया। उन्होंने घटना की सूचना तुरंत सकरी पुलिस को दी। चोरी की बड़ी वारदात को देखकर पुलिस के उच्चाधिकारी घटनास्थल पहुंच गये। मामले की जांच की जा रही है। इतनी बड़ी नगद रकम का मुख्य नगरपालिका अधिकारी के घर पर रखे होने के बारे में भी सवाल उठ रहे हैं।