सर्व पल्ली राधा कृष्ण्न जी के जन्म जयंती के अवसर पर समूचा देश शिक्षक दिवस के रुप मे ह्र्शोल्लस के साथ मानते हुए उनके देश समाज के प्रति योगदान को याद करता है आज इसी कडी मे छत्तिसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष चौलेश्वेर चंद्राकर के नेतृत्व मे मनाया गया जिसमे पहले राधा कृष्णान जी के तैल चित्र पर तिलक पुष्प अर्पित कर पूजा अर्चना से शुरुवात की गई और शिक्षको का सम्मान श्री फल व कलम भेट कर किया गया इस अवसर पर चौलेश्वर चंद्राकर इन्द्रा राजेश लहरे अभिषेक स्वानकर पिंटू चौहान
विजय चंद्रा राकेश चंद्रा गोलू चन्द्रा संजय चंद्रा छवि यादव बलराम चंद्रा कमलेश सिंग जगदेव चंद्रा लीलाधर साहू गोपी कुमार सिदार नीलम चंद्रा मदूसदन साहू सुरेन्द भार्गव कमल किशोर खगेन्द्र साव संतराम धीवर अमर लाल लहरे आर एस वैष्णव बी एस चौहान के एल चन्द्रा बलेस्वर चन्द्रा बलराम साहू किशोर चन्द्रा कार्यक्रम का संचालन अन्नू राम पलांगे जी के द्वारा किया गया