बिलासपुर । जिले में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना संक्रमण मामलों ने फिर रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस दौरान 318 नये संक्रमित पाये गये हैं और 6 लोगों की मौत हो गई है। इनमें बिलासपुर शहर के 287 मरीज हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 1300 पार कर गई है। कई दफ्तरों को कोरोना संक्रमित स्टाफ के कारण बंद रखना पड़ रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं में लगातार कमी दिखाई दे रही है।
जिले में कोरोना के 318 नये केस मिलने के बाद संक्रमितों की संख्या 2617 पहुंच गई है, जिनमें से 1244 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज किये जा चुके हैं। इस समय एक्टिव केस की संख्या 1325 पहुंच चुकी है। छह मौतों के साथ ही कोरोना संक्रमितों की मौत 50 हो चुकी है।
पुलिस जवान लगातार कोरोना संक्रमित पाये जा रहे हैं। सिविल लाइन थाने के 5 जवानों के बाद 12 और जवान कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। सिविल लाइन थाना प्रभारी पहले ही कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। अब कोटा के थाना प्रभारी भी संक्रमित मिले हैं। तारबाहर थाने के टीआई भी पहले संक्रमित हो चुके हैं।
कलेक्टोरेट के अलावा शिक्षा विभाग, भू अभिलेख, आबकारी विभागों तथा बैंकों में स्टाफ कोरोना संक्रमित पाये गये हैं। बीते 24 घंटे में 6 मरीजों की मौत हुई है जिनमें से तीन की एम्स रायपुर में मौत हुई। जिन लोगों की मौत हुई है उन्हें अन्य बीमारियां भी थीं। इनमें एक जांजगीर जिले का भी मरीज है।
एक ओर कोरोना संक्रमितों के केस लगातार बढ़ रहे हैं तो दूसरी ओर सार्वजनिक स्थलों व बाजारों में सोशल डिस्टेंस और मास्क पहनने की गाइडलाइन का उल्लंघन किया जा रहा है। कलेक्टोरेट व कम्पोजिट बिल्डिंग के ही कई दफ्तरों में कोरोना संक्रमण के मामले निकले हैं लेकिन यहां काम लेकर आने वालों को इसकी परवाह दिखाई नहीं देती है। 4 सितम्बर से कुछ स्पेशल ट्रेन भी बिलासपुर में शुरू हो चुकी है पर स्टेशनों पर किसी तरह की जांच की व्यवस्था नहीं की गई है।