• Mon. Dec 23rd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

रायपुर में भीषण हादसा 8 मजदूर की मौत

ByMedia Session

Sep 5, 2020

रायपुर राजधानी में ट्रक- बस भिड़ंत में 8 और मजदूर की मौत की खबर आ रही है इलाज के दौरान हुई मौत….हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर हुई 8…बाकी घायल मजदूरों की हालत भी गंभीर….मेकाहारा में चल रहा है सभी का इलाज।बस में करीब 50-60 मजदूर सवार थे। राजधानी रायपुर के छेरी खेड़ी के पास भीषण सड़क हादसा हुआ ।बस और ट्रक की भिड़ंत 7 मजदूरों की ऑनस्पॉट मौत, जानकारी के अनुसार ओडिशा से गुजरात जा रहे थे काम करने के लिए। मंदिर हसौद थाना क्षेत्र का मामला। घायलों को आंबेडकर अस्पताल भर्ती कराया गया 50 मजदूर से बस में कई की हालत गंभीर बनी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *