कोरबी चोटिया । पसान थाना के अधीन कोरबी चौकी में गुरूवार को देवनारायण पिता स्वर्गीय सुखदेव सिंह ,साकिन झिनपुरी, बस्ती के द्वारा स्थानीय पुलिस चौकी में रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उसकी छोटी बहन को आरोपी मनोज कुमार पिता मंगल सिंह, धनुहार खरफडी, के द्वारा बहला फुसलाकर अपने घर ले गया था,
पीड़िता के परिवार ने उसे समझा-बुझाकर घर लाए थे कि तीस अगस्त को आरोपी के द्वारा पुनःले गया है । जिसकी रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर धारा 363, भादवि के तहत जुर्म काम कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा, के निर्देशन में एसडीओपी कटघोरा पंकज पटेल एवं पसान थाना प्रभारी के मार्गदर्शन में तत्काल नाबालिग पीड़िता को आरोपी के कब्जे से बरामद कर पुछताछ करने पर शादी करने भगा कर ले जाना एवं रखना कबूल किया गया । आरोपी को 3 सितंबर को रात्रि में गिरफ्तार कर 4 सितंबर को उसे रिमांड पर भेजा गया ।
विवेचना कारवाही में चौकी प्रभारी कोरबी पीएन बघेल, आरक्षक रमेश कश्यप, दिनेश बंजारे,का सराहनीय योगदान रहा।