• Thu. Dec 5th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

तिल्दा नेवरा में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर प्रशासन हुआ सख्त….मास्क नही पहनने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई…

ByMedia Session

Apr 3, 2021

तिल्दा/ नेवरा/ कोरोना को लेकर प्रशासन सख्त हो गया है तहसीलदार ने साफ तौर पर कह दिया है कि यदि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी । दुकानदारों को भी उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि वह भी अपने संस्थानों में मास्क लगाकर ही व्यापार करें। उल्लेखनीय है कि शहर में पिछले 5 दिनों में कोरोना मरीजों संख्या में तेजी से वृद्धि हुई है वही चार से पांच लोगों की मौत भी हुई है इस बात को प्रशासन ने काफी गंभीरता से लिया है।
कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाने शुरू कर दिए हैं, इसी संदर्भ में शुक्रवार को जनपद सभागार में एक बैठक आयोजित की गई बैठक में स्वास्थ्य अधिकारी डी पी एम ममता सुनानी,नगर पालिका अधिकारी जेडी डहरिया;जनपद सीओ पांडे के साथ जनपद के सभी सचिव मितानिन कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,व्यापारी और शहर के सभी पार्षद एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित थे ।
बैठक में 45 साल की उम्र से लेकर 60 वर्ष के लोगों को अनिवार्य टीका लगवाने की अपील की गई। साथ ही उपस्थित सभी कर्मचारियों व्यापारियों से अनुरोध किया गया की वे इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए आम जनता से को भी फ़िज़िकल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखने नियमित रूप से मास्क लगाने, सेनेटाईजर का उपयोग करने के साथ ही अपने आस पास के लोगो को टीकाकरण अवश्य करवाने हेतु प्रेरित करें।
कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नियंत्रण हेतु यह आवश्यक है कि राज्य में आम जनता न केवल कोरोना संक्रमण के दुष्परिणाम के प्रति सतर्क रहे, बल्कि कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु शासन द्वारा किए जा रहे विभिन्न उपायों एवं कार्यक्रमों के प्रति जागरूक होकर अपना बचाव कर सकें। तसीलदार तिल्दा नंदकिशोर सिन्हा ने लोगो से अपील किया है के नगर के दुकान दार सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक शासन के नियमो का पालन करते हुए अपना व्यापार संचालित करे नियमो की अवहेलना करते पाये जाने पर विधिवत क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी ।
अधिकारियों ने कहा की लाकडाउन इसका कोई समाधान नहीं आम जन की जागरूकता से ही इस बीमारी से लड़ा जा सकता है । बैठक में उपस्थित सभी दुकानदारो से अनुरोध है कि आम जन को कोरोना के प्रति जागरूक करने एवं कोरोना से बचाव हेतु टीकाकरण को बढ़ावा देने लोगो को प्रेरित करे । बैठक में भाजपा के पार्षद विकास कोटवानी,किराना व्यापारी संघ के सुंदर दास पंजवानी, कांग्रेसी नेता एवं फुटकर व्यापारी संघ के अध्यक्ष प्रकाश मेघानी, चंदूमल खूबवानी मोबाइल संघ के राजेश कोटवानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारी भी उपस्थित थे ।
—–‐–‐———-‐—————‐————

बेवजह घर से बाहर ना निकले- पार्षद विकास
———————‐—‐———————-
वार्ड नंबर 16 के भाजपा पार्षद विकास कोटवानी ने शहर में तेजी से बढ़ रहे संक्रमण पर चिंता जताते हुए कहा कि यह समय किसी के बुराई करने या निंदा करने का नहीं है इस महामारी को रोकने के लिए हम सबको गंभीर होना होगा उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे बेवजह घरों से बाहर ना निकले साथ ही 45 साल उम्र के लोगों से अपील की है कि वे अवश्य रूप से टीका लगाएं ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *