
कोरबा/ बरपाली / कोरोना का टीका जब से पैतालिस वर्ष से ऊपर उम्र के लिए लगाने का आदेश हुआ है तब से कोरोना टीका लगवाने हेतु करतला विकाखंड के सभी स्वास्थ्य केन्द्र के टीकाकरण केन्द्रों मे लोगों की भीड़ नजर आ रही है । कई केन्द्रों मे तो अस्पताल खुलने के पूर्व लोग पहुंच रहे है और अपनी बारी का इंतजार करते दिख रहे है । शासन प्रशासन द्वारा प्रतिदिन अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाया जाये जिसके लिए स्वास्थ्य विभाग के अलावा महिला बाल विकास विभाग, राजस्व विभाग, पटवारी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, मितानिनो, कोटवार, शिक्षक, पुलिस कर्मियों, पंचायत आदि की ड्यूटी लगाई गई है । वही प्रशासन द्वारा टीका करण केंद्र से कोई खाली न जावे जिसके लिए स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं को निर्देश दिये गए है । और प्रशासन द्वारा अपने स्तर पर सभी को उम्र के हिसाब से कोरोना का टीका अपने एवं परिवार वालों को लगवाने का निर्देश दिया जा रहा है । जिसके लिए विभाग प्रमुख को जानकारी इकट्ठा करने का निर्देश दिया गया है । करतला विकाखंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करतला के अलावा प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र रामपुर, सरगबुंदिया, चिकनीपाली, कोथारी, केराकछार, फरसवानी, खरवानी के अलावा आयुष्मान उप स्वास्थ्य केन्द्र सेन्द्रीपाली, नोनबिर्रा, लबेद, गिधौरी, बरपाली, बुढियापाली, तरदा, जर्वे आदि स्थानों में टीका लगाया जा रहा है वही आंगनबाडी कार्यकर्ता मितानिनो द्वारा लगातार घर घर दस्तक दी जा रही है । एवं लोगों को टीका करण के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा हैं । वही राजस्व विभाग द्वारा कोटवारों के माध्यम से गांव में मुनादी कराई जा रही है ताकि लोग जागरुक नागरिक बन कर कोरोना बीमारी को सामूहिक रूप से भगा सके ।
