• Fri. Apr 18th, 2025 2:30:46 AM

mediasession24.in

The Voice of People

कोरोना का कहर… तिल्दा नेवरा 50 मरीज मिले कोरोना पॉजिटिव 2 की मौत, आधे से अधिक मरीज सिंधी केम्प के…

ByMedia Session

Apr 1, 2021

तिल्दा/ नेवरा/ से निखिल वाधवा की रिपोर्ट…

तिल्दा / नेवरा / शहर में कोरोना का संक्रमण बढ़ता जा रहा है। गुरुवार को तिल्दा में 50 से भी अधिक नए संक्रमित मिले वही दो लोगों की मौत हो जाने की भी खबर मिली है। शहर में जिस तेजी के साथ कोरोना के मरीज सामने आ रहे हैं उससे कभी भी और बड़ा विस्फोट हो सकता है
शहर में तेजी के साथ करोना का संक्रमण बढ़ रहा है,बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं न मास्क लगाकर बाहर निकल रहे हैं और ना ही डिस्टेंसिंग का ध्यान दे रहे हैं।गुरुवार को 50 नए संक्रमित मरीज मिले हैं इनमें से 37 मरीज शहर के हैं और 13 मरीज आसपास के गांव से हैं।शहर में मिले मरीजों में आधे से अधिक सिंधी कैंप के हैं। एक ही परिवार के चार से 5 लोग कोरोना संक्रमण से पीड़ित है।बावजूद उनसे लोग मेल मुलाकात कर रहे हैं। बाजार में भी भीड़ के बीच लोग बिना मास्क के निकल रहे हैं हालांकि पुलिस प्रशासन और नगर पालिका के द्वारा लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित कर रहे हैं और सख्ती भी बरत रहे हैं लेकिन लोगों पर उसका असर कम ही दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *