बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने शिवसेना नेता संजय राउत के उस चेतावनी पर रिएक्शन दिया है जिसमें उन्होंने कंगना को मुंबई नहीं आने के लिए कहा था। कंगना ने संजय राउत को करारा जबाव दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि वह 9 सितंबर को मुंबई वापस आ रही हूं अगर किसी के बाप में हिम्मत है, तो उन्हें रोक कर दिखाए।
कंगना रनौत ने ट्वीट कर लिखा, ‘कई लोग मुझे मुंबई वापिस नहीं आने के लिए बोल रहे हैं, तो मैं उनके बता दूं कि मैंने फैसला किया है कि इस हफ्ते 9 सितंबर को मैं मुंबई आ रही हूं। और जब मैं एयरपोर्ट पर पहुंच जाऊंगी, तो टाइम भी बता दूंगी। किसी के बाप में हिम्मत है तो रोक लें।’ कंगना ने इसके साथ ही मुस्कान वाला इमोजी शेयर किया।
उद्धव ठाकरे पर उठाए सवाल
कंगना ने इस ट्वीट को बीजेपी नेता प्रवेश साहिब सिंह के ट्वीट को रिट्वीट करते कहा. साहिब सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘किसी के पिता की जागीर है मुंबई? ये महाराष्ट्र में क्या हो रहा है आदित्य ठाकरे कार्यालय।’ साहिब सिंह ने यह ट्वीट कंगना के एक ट्वीट के रिट्वीट करते हुआ महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री से ये सवाल पूछा था।
संजय राउत ने दी धमकी
कंगना ने अपने ट्वीट में लिखा था, ‘संजय राउत शिवसेना नेता ने मुझे खुलेआम धमकी दी है और मुझे मुंबई वापस नहीं आने के लिए कहा है। पहले मुंबई की सडक़ों में आजादी के नारे लगे और अब खुली धमकी मिल रही है। ये मुंबई पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर की तरह क्यों लग रही है?’ कंगना के इस ट्वीट ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया आ रही हैं।