• Tue. Dec 24th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

शारीरिक संबंध बनाने से इंकार करने पर अधेड़ महिला की निर्मम हत्या घटना के 24 घंटे के अंदर अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझी, आरोपी गिरफ्तार

ByMedia Session

Sep 4, 2020

कोरबा । दर्री निवासी मृतिका अपने घर से भाजी तोडऩे एवं प्लास्टिक कचड़ा बिनने अपनी सौतन मन्टोरा बाई एवं पड़ोसी बसंती के साथ एनटीपीसी गेट नंबर 02 प्लांट रोड टांगामार स्कूल के पीछे नीलगिरी प्लांट में कचड़े से प्लास्टिक बिन रहे थे, तभी दोपहर 12:30 बजे लगभग फेकू निवासी दर्री बस्ती आकर जानकी बाई के पास बैठा, बातचीत कर रहे थे तभी मन्टोरा बाई पड़ोसी बसंती नहर की ओर भाजी तोडऩे चली गई उसी बीच कालिया उर्फ कृष्णा हीरा, संतोष देशी शराब दो पौवा लाकर मृतिका जानकी बाई एवं फेंकू बैठा था । वहां पर कालिया उर्फ कृष्णा हीरा, संतोष, फेंकू एनटीपीसी गेट की ओर चले गए। घटनास्थल पर मृतिका जानकारी बाई प्लास्टिक कचड़ा बीन रही थी, फेंकू राम भी अपना घर आ गया। उसी बीच समीर एनटीपीसी गेट से वापस अकेले मृतिका जानकी बाई के पास आकर शारीरिक संबंध बनाने मांग करने लगा तो मृतिका जानकारी बाई द्वारा मना करने पर आरोपी समीर हिन्डोरे के द्वारा वहां रखे सीमेंट का पिल्हर से मृतिका जानकी बाई के सिर में हत्या करने के नियत से लगातार सिर में ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दिया। बाद में मृतिका को अपने कंधे में उठाकर नीलगिरी जंगल के अंदर नग्न हालत में छिपा दिया। घटना के बाद अकेले घर आकर खून से लगे कपड़े को खोलकर घर में छिपा दिया। घटना में आरोपी के विरूद्ध प्रर्याप्त साक्ष्य पाये जाने पर आरोपी समीर कुमार हिन्डोरे पिता खिलदास हिन्डोरे उम्र 24 वर्ष को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
श्रीमान् अभिषेक मीणा पुलिस अधीक्षक कोरबा, श्रीमान खोमन लाल सिन्हा नगर पुलिस अधीक्षक दर्री के मार्ग निर्देशन में थाना प्रभारी विजय चेलक एवं हमराह स्टाफ सउनि विनोद खाण्डे, अजय सोनवानी, प्रधान आर.65 चक्रधर राठौर, आर. 664 नरेश यादव, आर. 689 रितेश शर्मा, आर. 439 रामगोपाल, आर. 921 दुष्यंत गोभिल एवं आर. 744 सुदर्शन केशरी , ओमप्रकाश निराला के तत्परता पूर्वक आरोपी की पता तलाश में महत्वपूर्ण भूमिका रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *