
कोरबा। सुखरीकला मे सोनसुखरी क्रिकेट कप प्रतियोगिता का समापन फाइनल मैच सुखरीकला बनाम कमरीद के बीच हुआ।
कमरीद ने टॉस जीत कर 14 ओवर मे 99 रन का टारगेट रखा जिसने सुखरीकला ने आसानी से चेस किया मैच के मैन ऑफ द मैच गोविंद 39 रन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल रहे गुड़ियाबाई खेलनराम नगारची सरपंच सुखरीकला उपसरपंच राधा गोपाल रामायण प्रसाद साहू प्रदीप सिंह मरकाम संजय बरेठ रामेश्वर प्रसाद साहू तिरीथराम बरेठ संदीप हेमू नगारची मनिष नगारची पवन साहु शिवशंकर बरेठ जनकु अमृतलाल साहू नकुल मरकाम ।