
कोोरबा / कोरबी /चोटिया / सरकार की महत्वकांक्षी योजना 112 की सुविधा प्रदान करने से बिहड़ वनांचल ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य के प्रति अच्छी लाभकारी साबित हो रही है,
जिसमें जिले के पोड़ी उपरोड़ा विकासखंड में 112 की टीम अपनी जान को जोखिम में डालकर तन मन के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन कर रहे हैं,
ऐसा ही एक मामला विगत दिनांक 3 फरवरी को कोरबी चौकी पुलिस क्षेत्र के ग्राम बनिया, से लोकेशन बांगो कोबरा 01 इवेंट नंबर एमकेबी 3 फरवरी 2021 के समय 8:28 पर सूचना प्राप्त हुई की थाना पसान चौकी कोरबी ई आर वी स्टाफ आरक्षक 680 घनश्याम कंवर, एवं चालक आईडी 291 नीरज पांडे, सूचना प्राप्त होते ही सी फोर से मेडिकल इमरजेंसी की सूचना मिलने पर ड्यूटी पर तैनात डायल 112 बागो कोबरा 1 की टीम तत्काल रवाना होकर मितानिन कृष्णा बाई श्रीवास, के बताए हुए पते पर ग्राम बनिया, पहुंचे जहां देखा कि एक प्रसव पीड़ित महिला जिसका नाम संतोषी बाई पति सूरज निर्मलकर उम्र 25 वर्ष को अत्याधिक प्रसव पीड़ा हो रही थी जिसे टीम द्वारा उक्त महिला को आनन-फानन में उपचार हेतु नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया जा रहा था परंतु प्रसव पीड़ा अत्याधिक होने के कारण मितानिन कृष्णाबाई श्रीवास, एवं परिवार के अन्य 2 महिलाओं के सहयोग से रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव कराया गया, उक्त महिला द्वारा एक स्वस्थ शिशु को जन्म दिया गया तत्पश्चात मितानिन के कहने पर जच्चा बच्चा दोनों स्वस्थ हैं बताया गया, जहां अस्पताल जाने की आवश्यकता नहीं पड़ी रास्ते से ही वापस जच्चा बच्चा दोनों को सुरक्षित उनके ग्रह ग्राम बनिया में पहुंचाया गया परिजनों द्वारा टीम को बहुत-बहुत धन्यवाद दिया गया!