• Mon. Apr 21st, 2025 3:55:41 AM

mediasession24.in

The Voice of People

कैंसर के प्रति जागरूक करने के लिए लगातार कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं- डॉ.शिल्पा जैन

ByMedia Session

Feb 4, 2021


रायपुर । विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर ट्रैफिक पुलिस को मुख कैंसर से बचने और दूसरों को बचाने के लिए एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें लोगों को धूम्रपान करने से बचने की सलाह दी गई और मुख कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी दी गई| लक्षण होने पर उपचार के लिए कहाँ जाना है इसके बारे में भी बताया गया|
संगोष्ठी में 90 ट्राफिक पुलिस के जवानों ने भाग लिया और एडिशनल एसपी ट्रैफिक, एमआर मंडावी, असिस्टेंट प्रोफेसर शासकीय दंत चिकित्सा रायपुर, डॉ.शिल्पा जैन और असिस्टेंट प्रोफेसर सीबीटीएस एम्स डॉ.प्रीतम साहनी मौजूद रहे ।जिला सलाहकारडॉ सृष्टि यदु ने संगोष्ठी पर जानकारी देते हुए बताया कि इसमें मुख कैंसर के बारे में जानकारी दी गई और रोग होने पर उपचार के बारे में जानकारी दी गई| उन्होंने यह भी बताया कि नशा मुक्ति के लिए जिला चिकित्सालय, पंडरी में स्थित स्पर्श क्लीनिक से सहायता ली जा सकती है| केंद्र पर उपचार लेने वाले की जानकारी गुप्त रखी जाती है ।
मुख कैंसर संगोष्ठी का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मीरा बघेल और ज़िला कार्यक्रम प्रबंधक मनीष कुमार मैजरवार मार्गदर्शन में किया गया ।
डॉ.प्रीतम साहनी असिस्टेंट प्रोफेसर सीबीटीएस एम्स ने संगोष्ठी को सम्बोधित करते हुऐ मुख कैंसर के लक्षणों के बारे में जानकारी देते हुए कहा त्वचा के नीचे गांठ महसूस होना, वजन अचानक से कम या ज्यादा होना,त्वचा पर जल्दी निशान पड़ जाना,निगलने में कठिनाई होना,मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द होना,घाव का जल्दी ठीक न होना, थकान और कमजोरी महसूस होना, इस प्रकार के कैंसर के लक्षण हो सकते है| इस स्थिति में तुरंत नजदीकी चिकित्सालय में संपर्क कर करना चाहिए और नियमित इलाज करवाना चाहिए। कैंसर की पहचान समय पर हो तो इसका इलाज आसान होता है ।

डॉ.शिल्पा जैन असिस्टेंट प्रोफेसर, शासकीय दंत चिकित्सा ने कहा मुख कैंसर से बचाव के उपाय का आसान तरीका धूम्रपान, तंबाकू, गुटका और शराब के सेवन से बचना| “आहार में अधिक वसा न लें, नियमित रूप से व्यायाम करें, और शरीर का सामान्य वजन बनाए रखें। अधिक परेशानी होने पर डॉक्टर से सलाह लें|’’ उन्होंने कहा लोगों में कैंसर के प्रति जागरूकता लाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed