
सराईपाली परियोजना में कोयला उत्खनन हेतु भूमि पूजन होते ही क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों की समाधि भंग-भुविस्थपित कल्याण समिति सराईपाली परियोजना
श्री तिरीथ राम केशव अध्यक्ष भुविस्थपित कल्याण समिति सराईपाली परियोजना द्वारा बताया गया कि 26 जनवरी 2021 को एस ई सी एल के सी एम डी श्री पांडा जी के द्वारा सराईपाली परियोजना में कोयला उत्खनन हेतु भूमि पूजन किया गया, भूमि पूजन होते ही क्षेत्र में ऐसे हलचल हुआ कि जनप्रतिनिधियों की समाधि भंग हो गयी पूर्व में ग्राम बुड़बुड़ राहाडीह तालापार के भुविस्थपित अपने समस्या को लेकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों से कई बार मिले हैं परंतु वे समाधान हेतु कोई रास्ता नहीं बात पाये जिससे थक हार कर भुविस्थपित अपने साथियों के साथ तीन बार पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रामन सिंह जी से मिले , केंद्रीय कोयला मंत्री श्री प्रकाश जायसवाल (स्वंतत्र प्रभार) से मिले एवं भाजपा सांसद स्वर्गीय बंशी लाल महतो जी के साथ केंद्रीय कोयला मंत्री श्री पीयूष गोयल जी से मिले लेकिन भुविस्थापितों को आश्वासन ही मिला लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ ।
बुड़बुड़ के भुविस्थपित अपने जान को जोखिम में डाल कर बारूद से भरे गड्डों में बैठने को मजबूर हो गए और जेल भी जाना पड़ा ततपश्चात भुविस्थपित अपने हक लेने के लिए मननीय उच्च न्यायालय के शरण मे गए तब जाकर भुविस्थपितों को लगभग 220 नौकरी मिली एवं 10-12 नौकरी साक्षात्कार पश्चात मिलने वाली है 30 नौकरी प्रक्रियाधीन है , पुनर्वास की प्रक्रिया भी लगभग पूर्णता की ओर है इसी बीच श्री पांडा जी के द्वारा कोयला उत्खनन हेतु 26 जनवरी 2021 को सराईपाली परियोजना में भूमि पूजन किया गया व शेष कार्य पूर्ण होते तक स्वयं भुविस्थपितों के द्वारा कोयला उत्खनन कार्य को रोकने हेतु पत्र दिनांक 25/01/2021 को ही क्षेत्रीय कार्यालय सराईपाली परियोजना के माध्यम से श्रीमान मुख्य महाप्रबंधक एस ई सी एल कोरबा को दिया जा चुका है ।
परंतु कोयला उत्खनन की बात सुनकर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि अपनी 17 वर्षों की लंबी समाधि के बाद अब जाग रहे हैं और अब अपनी रोटी सेंकने के लिए उलूल जुलूल बयान बाज़ी कर रहे हैं जिसे भुविस्थापितों की गरिमा प्रभावित हो रही है ।
इसी बीच भाजपा नेता श्री संजय भावनानी के हरकत व बयान से भुविस्थापितों के आत्मसम्मान को ठेस पहुँचा है ।
अतः भाजपा नेता संजय भावनानी भुविस्थापितों से माफ़ी मांगे अन्यथा भुविस्थापितों के संगठनों के द्वारा उनके घर का घेराव किया जयेगा व संजय भावनानी का पुतला दहन किया जाएगा ।