• Thu. Apr 3rd, 2025 5:34:04 PM

mediasession24.in

The Voice of People

धरने पर बैठे पटवारी खेल रहे थे पैसा लगाकर जुआ, मीडिया आ धमकी तो मुस्कुराते हुए कहा – मनोरंजन कर रहे थे

ByMedia Session

Dec 25, 2020


कवर्धा। प्रदेशभर के पटवारी 14 दिसंबर से काम ठप कर हड़ताल पर बैठे हैं। इस दौरान कवर्धा से एक तस्वीर सामने आई है, जहां पटवारी संघ के लोग अपने हड़ताल से बोर होकर मनोरंजन के लिए पैसा लगाकर जुआ खेल रहे हैं। यह हम नहीं बल्कि कवर्धा जिले में पटवारी संघ का नेतृत्व करने वाले गैंदुराम मरावी कह रहे हैं।
दरअसल गुरुवार को पटवारी संघ के अनिश्चितकालीन हड़ताल का कवरेज करने के लिए वहां स्थानीय पत्रकार पंडाल पर पहुंचे। तो हड़ताल पर बैठे पटवारी आपस में पैसे लगाकर जुआ खेल रहे थे। पत्रकार जब अपने मोबाइल में इस पूरे दृश्य को कैद करने लगे तो पटवारी संघ भागने और मुंह छुपाने लगे।
पटवारी संघ जिला अध्यक्ष गैंदुराम मरावी से जब पत्रकारों ने इस पर प्रतिक्रिया चाही तो उनका कहना था कि वह मनोरंजन के लिए खेल रहे थे। गैंदुराम मरावी से फोन पर इस मसले पर बातचीत की तो उनका तब भी यही कहना था। मरावी ने बताया कि वे 14 दिसंबर से अनिश्चितकालीन धरने पर है । उनकी 9 सूत्रीय मांग है, जिसमें सबसे प्रमुख मांग है भुइंया एप्प साल 2015 से लांच है, लेकिन अभी तक पटवारियों को डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप जैसे मुलभुत संसाधन नहीं दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *