• Tue. Dec 24th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

आगामी 48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी कलेक्टर ने आपदा प्रबंधन के लिए तैयार रहने जारी किए निर्देश, रहेगी सभी जगह नजर

ByMedia Session

Sep 1, 2020


कोरबा । मौसम वैज्ञानिकों द्वारा कोरबा जिले में आगामी 48 घंटो में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इस दौरान जिले में तेज हवाएं एवं आंधी भी चल सकती हैै। जारी चेतावनी के मद्दे नजर कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने राजस्व सहित आपदा प्रबंधन एवं पुलिस प्रशासन को अर्लट रहने के निर्देश जारी किए हंै। कलेक्टर ने अधिकारियों से इस दौरान जलभराव की संभावना वाले इलाकों और बस्तियों पर खास नजर रखने को कहा है, ताकि किसी भी विपरीत परिस्थिति में तत्काल लोगों की मदद की जा सके।
मौसम विभाग द्वारा मौसम विज्ञान केन्द्र लालपुर, रायपुर से जारी चेतावनी के अनुसार आने वाले 48 घण्टों में कोरबा सहित प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है। कोरबा जिले में तेज गरज के साथ आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। ऐसी परिस्थितियों में जिला प्रशासन ने भी सभी लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की है। कलेक्टर ने राजस्व विभाग के अमले सहित आपदा प्रबंधन में लगे कर्मियों तथा अधिकारियों को सभी जरूरी उपकरणों-सामानों के साथ तैयार रहने को कहा है। जिले में कहीं से भी जलभराव, बाढ़ या तेज आंधी से नुकसान पर तत्काल प्रभावितों को मदद पहुंचाने के सभी इंतजाम करने के निर्देश कलेक्टर ने जारी किए हैं। श्रीमती कौशल ने भारी बारिश, वज्रपात एवं आंधी से हुई जनहानि, फसलहानि, पशुहानि या संपत्ति आदि की हानि के विस्तृत आंकलन तत्काल करने के निर्देश भी दिए हैं, ताकि प्रभावितोे को राजस्व पुस्तिका परिपत्र 6-4 के तहत त्वरित मुआवजा सहायता उपलब्ध कराई जा सके। कलेक्टर ने शहरी क्षेत्रों में जलभराव की संभावना वाली बस्तियों एवं जगहों से भी विपरीत परिस्थितियों में लोगों को सुरक्षित निकालने के भी इंतजाम पहले से ही करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *