• Mon. Dec 23rd, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

राज्य सरकार दिवालिया होने की कगार पर

ByMedia Session

Sep 1, 2020

गोबर खरीदी पर तीखा हमला

राजनांदगांव । पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने प्रदेश सरकार पर बढ़ रहे कर्ज पर चिंता जाहिर करते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर राज्य को कर्ज की ओर ढकेलने का आरोप लगाया। डॉ. सिंह ने सरकार के हर मोर्चे पर नाकाम होने का आरोप लगाते कहा कि भाजपा सरकार ने 15 साल के कार्यकाल में 36 हजार करोड़ का ऋण लिया था, जबकि कांग्रेस सरकार ने महज 18 माह के शासन में 24 करोड़ का उधार ले लिया है, इस तरह यह सरकार राज्य पर कर्ज का भार डाल रही है।

 डॉ. सिंह ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए सरकार के प्रयासों में गंभीरता की कमी के कारण क्वारंटीन सेंटर में लोगों को खाने-पीने के लिए तरसना पड़ा। सेंटरों में अव्यवस्था की चरम सीमा पार होने से लोगों ने फांसी लगाना सही समझा। पूर्व सीएम ने राज्य सरकार की गोधन योजना की खामियाँ गिनाते कहा कि धान का बोनस देने के लिए पैसे नहीं है, वहीं गोबर खरीदी के नाम पर लोगों को छलने का काम किया जा रहा है।

 उन्होंने कहा कि नरवा-गरवा, घुरुवा-बाड़ी योजना जमीनी स्तर फेल होने के पीछे गायों का सही संवर्धन नहीं होना है।। राज्य में गायों की मौत हो रही है। राज्य में लाखों मीट्रिक टन धान के खराब होने पर सवाल खड़ा करते डॉ. सिंह ने कहा कि तय समय पर कस्टम मिलिंग नहीं होने से ऐसे हालत बने हैं। उन्होंने कहा कि गैर भाजपा सरकार ही जेईई और नीट की परीक्षा का विरोध कर रहे हैं। लाखों बच्चों का भविष्य के साथ खिलवाड़ करने पर भी पूर्व मुख्यमंत्री ने नाराजगी जाहिर की।

 इससे पहले डॉ. सिंह ने राजनांदगांव में विधायक कार्यालय का शुभारंभ करते कहा कि राजनांदगांव की शहरी व ग्रामीण जनता को अब समस्याओं का निराकरण होगा। उन्होंने कहा कि गांवों की समस्या का हल उनके आवेदन मिलने के साथ हो जाएगा। डॉ. सिंह ने कहा कि कार्यालय में जल्द ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की सुविधा से लोगों से सीधी बात कर वह हर दिक्कतों को दूर करेंगे।

सोमवार को कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर जिला भाजपा अध्यस मधुसूदन यादव, पूर्व अध्यक्ष संतोष अग्रवाल, पूर्व संसदीय सचिव कोमल जंघेल, नीलू शर्मा , पवन मेश्राम समेत भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *