बिलासपुर । कोरोना वारियर सीपत थाने के प्रभारी मानसिंह राठिया (58 वर्ष) को आज बिलासपुर पुलिस ने गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए ससम्मान अंतिम विदाई दी।
राठिया का अंतिम संस्कार आज हेमूनगर स्थित मुक्तिधाम में किया गया। इस मौके पर कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उनको अंतिम विदाई दी गई। पुलिस अधीक्षक सहित पुलिस अधिकारी कर्मचारियों ने उनकी तस्वीर पर पुष्प अर्पित किये।
राठिया को कोरोना संक्रमित पाये जाने के बाद चार दिन पहले एम्स रायपुर में भर्ती कराया गया था, जहां आज सुबह 6 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से सीपत थाने को बंद कर दिया गया था और मस्तूरी थाने से सीपत का कामकाज चल रहा है।
पुलिस महानिदेशक, रेंज के पुलिस महानिरीक्षक, बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक सहित अनेक अधिकारियों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राठिया को श्रद्धांजलि दी है।
राठिया नागदरहा, धरमजयगढ़ के रहने वाले थे। 1982 में उन्हें आरक्षक पद पर नियुक्ति मिली थी। सन् 1993 में वे निरीक्षक के रूप में पदोन्नत हुए थे।