• Wed. Dec 4th, 2024

mediasession24.in

The Voice of People

नांदगांव के पत्रकार पूरन साहू समेत दो की कोरोना से मौत

ByMedia Session

Aug 31, 2020
पूरन साहू


राजनांदगांव । 
राजनांदगांव में सोमवार सुबह दो कोरोना मरीजों की मौत से खलबली मच गई। इस घटना में राजनांदगांव के एक होनहार पत्रकार पूरन साहू समेत एक युवक की जान चली गई। पत्रकार पूरन साहू मीडिया जगत में चर्चित नाम रहा है। वह करीब 48 वर्ष के थे। उनकी निधन की खबर से पूरे मीडिया जगत में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं राजनीतिक तथा गैर राजनीतिक लोगों को भी उनके निधन की खबर से सदमा लगा है।
 
बताया जा रहा है कि पिछले सप्ताह वह कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पेंड्री स्थित कोविड केयर सेंटर में उपचारार्थ दाखिल थे। लगातार उनकी सेहत में गिरावट आने के बाद उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया। पूरन साहू की पत्रकार बिरादरी में अच्छे कलमकार के रूप में गिनती होती थी। उन्होंने लंबे समय तक दैनिक भास्कर और हरिभूमि समेत स्थानीय अखबारों में काम किया। उनकी लेखन शैली और राजनीतिक लेखों की सराहना होती रही है। वह मूल रूप से लालबहादुर नगर क्षेत्र के गोविंदपुर गांव के रहने वाले थे। उन्होंने राजनांदगांव में ही तालीम हासिल की। एलएलबी तक शिक्षित श्री साहू के निधन की खबर के बाद परिजन सदमे में है। इस बीच शहर के ही भरकापारा के सचिन सोनी नामक युवक की भी कोरोना के चलते मृत्यु हो गई है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *