नगर पालिका परिषद दीपका के प्रथम अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता बूगल कुमार दुबे का लंबी बीमारी के बाद आज अपोलो अस्पताल बिलासपुर में संध्या 6:00 बजे दुखद निधन हो गया। उनका निधन दीपका के लिए अपूरणीय क्षति है बुगल कुमार दुबे दो बार नगर पालिका के अध्यक्ष रहे, एक बार सरपंच रहे, एक बार जनपद सदस्य रहे ,जिले की राजनीति में उनकी कमी सदैव खलेगी, भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें ।एवं उनके परिवार को इस दुख की घड़ी में साहस प्रदान करें। पारिवारिक सूत्रों ने बताया कल सुबह 10:00 बजे दिन सोमवार उनका अंतिम संस्कार दीपका मुक्तिधाम में किया जाएगा।