• Mon. Apr 28th, 2025 5:06:32 AM

mediasession24.in

The Voice of People

पाली पुलिस ने किया चोरी की घटना का खुलासा, आरोपी के पास से सामान सहित 50 हजार रूपये किये जब्त

ByMedia Session

Aug 30, 2020

कोरबा (पाली) । कोरबा जिले के पाली थाना अंतर्गत चोरी गये पोडी बस स्टेण्ड मेन रोड मे भावना इलेक्ट्रानिक्स एंव मोबाइल शॉप नामक दुकान से चोरी किये गए मशरूका रेडमी एवं माइक्रो मेक्स, इनटेल कंपनी एवं अन्य कंपनी की 05 नग मोबाईल तथा होम थेटर एवं 02बंडल 2.5एमएम का कॉपर वायर एवं हेडफोन 05 नग चार्जर 03नग, बरामद कुल किमती 50 हजार रूपया को आज पाली पुलिस ने चोर के साथ गिरफ्तार किया गया है।जानकारी के अनुसार प्रार्थी विनोद कश्यप पिता सीताराम कश्यप 35 साल साकिन पोडी थाना पाली का निवासी है, उसका पोडी बस स्टेण्ड मेन रोड मे भावना इलेक्ट्रानिक्स एंव मोबाइल शॉप नामक दुकान है, जो प्रार्थी के बंद दुकान में दिनांक 25-26.07.2020के दरम्यानी रात्री किसी अज्ञात चोर द्वारा दुकान के पीछे दीवाल मे सेंघ लगाकर दुकान से उक्त उल्लेखित मोबाईल एवं इलेक्ट्रानिक्स सामग्री किमती 50 हजार का चोरी कर ले गया था । प्रार्थी द्वारा घटना की सूचना दिनांक 26.07.20 को थाना पाली मौखिक रूप से अंकित कराया गया जो अपराध कमांक 175/20 धारा 457,380, भादवि का कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया । प्रकरण में उक्त चोरी की घटना पोडी के हदय स्थल मे घटित हुई थी, जिससे प्रार्थी एवं अन्य दुकानदारो में भी असुरक्षा की भावना बलवती हो गई थी और हरहाल मे वे लोग आरोपी को पुलिस द्वारा पकडने की विश्वास बनाये हुये थे । तथा हरसंभव नागरिको द्वारा पुलिस को आरोपियो के संबंध मे पता कर सहयोग दिया जा रहा था । मामला सेंध जैसे गंभीर घटना की थी, जो घटना की सूचना पुलिस अधीक्षक महोदय अभिषेक मीणा को होने पर इनके द्वारा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटधोरा पंकज पटेल को अपने निर्देशन में कराने हेतु दिया गया था । जो अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कटघोरा द्वारा थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर हरसंभव तलाश कर चोरी पर अंकुश लगाने हेतु सक्त निर्देश दिया गया तब मामले की विवेचना कार्यवाही वरिष्ठ उप निरीक्षक अशोक शर्मा द्वारा स्टाफ के सहयोग से लगातार किया गया और सायबर सेल कोरवा से भी संपर्क स्थापित कर प्रत्येक अपहुत मोबाइलो के संबंध मे जानकारी प्रेषित की गई, अन्ततोगत्वा मामले में आनंदराम अरघरिया ग्राम लाटाडाण एवं फागुनसिंह अघरिया ग्राम सिल्ली के संबंध मे मोबाईल उपयोग करने की सूचना पर उक्त दोनो से पूछताछ करने पर मुख्य आरोपी विकेश कुमार पिता परदेशी राम अगरिया 20 साल साकिन लाटाडाण ग्राम नगोई थाना पाली द्वारा घटना कारीत किये जाने की जानकारी प्राप्त हुई जो उक्त आरोपी से आज दिनांक 30,08.2020 को पकडकर पूछताछ करने पर अपने अन्य सहयोगी अपचारी बालक के साथ घटना कारीत किये जाना स्वीकार किया तथा अपहृत 02नग मोबाईल एवं 02 बंडल कॉपर वायर, तथा 05नग चार्जर, एवं सेंध प्रयुक्त आला-जरब सब्वल जप्त किया गया तथा कुल करीब 30 हजार रूपये का समान जप्त किया गया बाद में अपचारी बालक से भी 15 हजार रूपय का समान मोबाइल एवं चार्जर तथा होम थेयटर जप्त किया गया मामले में आरोपी विकेश अगरिया को माननीय जेएगएफसी न्यायालय पाली मे ज्यूरिमाण्ड पर पेश किया गया तथा अपचारी बालक को बाल संरक्षण गृह कोरबा पृथक से भेजा जा रहा है । अप.क. 175/2020 दर्ज कर धारा- 457,380,34 भादवि लगाईं गई है। इस प्रकार उक्त मामले को सुलझाने में अधिकारियो के साथ के साथ ही साथ प्र.आर. 118 अमर सिंह, आर संजय रिंह, राजेश राठौर, शैलेन्द्र तँवर, सैनिक कृष्णा डिक्सेना का योगदान सराहनीय रहा है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *